मुगलों की तंग गलियों वाला वो शहर आज ही के दिन बनी देश की राजधानी कहानी
मुगलों की तंग गलियों वाला वो शहर आज ही के दिन बनी देश की राजधानी कहानी
When Delhi Became Capity City Of India: दिल्ली आज ही के दिन देश की राजधानी बनी थी. अंग्रेजों ने देश की बागडोर को अपने कब्जे में लेने के लिए कोलकाता से दिल्ली राजधानी स्थानांतरित किया था. जॉर्ज पंचम की घोषणा के बाद भी मुगलों की तंग गलियों वाली दिल्ली को देश की राजधानी बनाना आसान नहीं था. मगर, अंग्रेज के इस सपने को मशहूर आर्किटेक्ट सर एडविन लुट्यंस ने तैयार किया. इसे तैयार करने में 20 साल लगे. आज भी इनके द्वारा तैयार किए गए दिल्ली को लुट्यंस की दिल्ली कहा जाता है. इसके छाप जब आप राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और इंडिया गेट की तरफ जाते हैं, तो दिखता है.