सेंगर केस: जिस पॉक्सो की धारा-5 ने भेजा जेल उसी से मिली राहत जानें पूरा खेल

Kuldeep Singh Sanger Rape Case: उन्नाव रेप कांड के दोषी कुलदीप सेंगर को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जिस पॉक्सो एक्ट ने उन्हें उम्रकैद दिलाई, उसी की धारा-5 अब ढाल बन गई. कोर्ट ने माना कि एक विधायक तकनीकी रूप से इस कानून के तहत पब्लिक सर्वेंट नहीं है. इसी कानूनी पेच और 7 साल की जेल को आधार बनाकर सजा सस्पेंड कर दी गई.

सेंगर केस: जिस पॉक्सो की धारा-5 ने भेजा जेल उसी से मिली राहत जानें पूरा खेल