अडानी की 5 कंपनियों ने भर दी निवेशकों की झोली 2025 में 36% से ज्यादा रिटर्न
Adani Stocks : उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों ने साल 2025 में दमदार रिटर्न दिया है. अडानी समूह की 5 कंपनियों के स्टॉक्स में तो इस साल 36 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी आई है. एनालिस्ट का मानना है कि आगे भी इन स्टॉक्स में तेजी बनी रहने की उम्मीद है. वैसे तो साल 2025 शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव वाला रहा, लेकिन अडानी समूह की कंपनियों में पूरे साल तेजी बनी रही.