जेल में केजरीवाल पीछे से दिल्‍ली BJP बना रही मिशन 2025 का स्‍पेशल प्‍लान

दिल्‍ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली बैठक में दिल्ली प्रदेश भाजपा के सदस्यों और जिला और वार्ड स्तर के पदाधिकारियों सहित 2,000 से अधिक लोग शामिल होंगे.

जेल में केजरीवाल पीछे से दिल्‍ली BJP बना रही मिशन 2025 का स्‍पेशल प्‍लान
हाइलाइट्स अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्‍ली बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां तेज कर दी हैं. जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में एक बड़ी बैठक होने जा रही है. नई दिल्‍ली. राजधानी के सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्‍त तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी और सीबीआई उनपर शराब घोटाले के मामले में एक्‍शन में है. उनकी जमानत याचिका दिल्‍ली हाईकोर्ट में पेंडिंग है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्‍हें दिल्‍ली की सत्‍ता से बाहर करने के लिए बड़ी योजना पर काम कर रही है. अगले साल फरवरी में दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली बीजेपी के नेता आगामी रविवार को अपनी विस्तारित कार्यकारी समिति की बैठक करने जा रही है. जिसमें अगले साल दिल्ली विधानसभा के होने वाले चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. पार्टी के एक नेता ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली बैठक में दिल्ली प्रदेश भाजपा के सदस्यों और जिला और वार्ड स्तर के पदाधिकारियों सहित 2,000 से अधिक लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा,‘‘बैठक के केंद्र में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां होगी और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.’’ यह भी पढ़ें:- VIDEO: पहले गाल, फिर माथा… चैंपियन बेटे से मिलते ही मां ने जमकर लुटाया प्‍यार, ऐसे हुआ रोहित का स्‍वागत 2 दशक से सत्‍ता से बाहर है BJP… भाजपा ने दो दशक से अधिक समय से राष्ट्रीय राजधानी में कोई विधानसभा चुनाव नहीं जीता है. आम आदमी पार्टी ‘आप’ लगातार 2015 से दिल्ली की सत्ता में है. हाल के आम चुनावों में दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत का हवाला देते हुए पार्टी नेताओं ने उम्मीद जताई कि इस बार विधानसभा चुनाव में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. पीयूष गोयल भी होंगे बैठक का हिस्‍सा… पार्टी नेताओं ने बताया कि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बैठक को संबोधित करेंगे. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में दिल्ली में लोकसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत के लिए दिल्ली की जनता और पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने के अलावा आगामी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा होगी.’’ सचदेवा ने कहा कि बैठक में हिस्सा लेने वाले सदस्यों की संख्या अधिक है क्योंकि यह एक विस्तारित कार्यकारी समिति की बैठक है. दिल्ली भाजपा की कार्यकारी समिति में 300 से अधिक सदस्य हैं, जिनमें वर्तमान और पूर्व पार्टी पदाधिकारी, निर्वाचित प्रतिनिधि और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं. Tags: Arvind kejriwal, Bhartiya Janta Party, Delhi Elections, Piyush goyalFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 22:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed