26 लाख से ज्यादा छात्र देंगे यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा कब शुरू होंगे Exams
26 लाख से ज्यादा छात्र देंगे यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा कब शुरू होंगे Exams
UP Board 12th Exam 2025 Date Sheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड क्लास 12 परीक्षा 2025 डेटशीट का पीडीएफ यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा फरवरी 2025 में शुरू हो जाएगी.
नई दिल्ली (UP Board 12th Exam 2025 Date Sheet). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यूपीएमएसपी की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in से यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का पूरा शेड्यूल डाउनलोड करने की सुविधा मिलेगी. यूपी बोर्ड क्लास 10 और 12 की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी. यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा अगले साल यानी फरवरी-मार्च 2025 में होगी.
माना जा रहा था कि महाकुंभ मेले के आयोजन की वजह से यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में देरी हो सकती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा पहले से तय शेड्यूल के मुताबिक फरवरी में ही शुरू होगी. यूपी बोर्ड कक्षा 12 का पूरा टाइम टेबल यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं (UPMSP Class 12 Exam Date). यूपीएमएसपी ने फिलहाल वेबसाइट पर पूरा टाइम टेबल अपलोड नहीं किया है. बस सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है.
UP Board Class 12 Exam Date 2025: यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा कब से होगी?
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच होगी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 क्लास 12 दो पालियों में आयोजित की जाएगी (UP Board Class 12 Exam Date and Timing 2025). यूपी बोर्ड परीक्षा की पहली पाली सुबह 8.30 बजे से सुबह 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी. आपको किस पाली में परीक्षा देनी होगी, यह जानकारी यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 से स्पष्ट होगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत इन जिलों के भी स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी क्लास
UP Board Class 12 Exam Date 2025: सबसे पहले किस विषय की परीक्षा होगी?
यूपी बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स पहले दिन यानी 24 फरवरी 2025 को सुबह की शिफ्ट में सैन्य विज्ञान की परीक्षा देंगे. वहीं, सेकंड शिफ्ट वाले स्टूडेंट्स के लिए हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा शेड्यूल की गई है. सबसे आखिरी दिन यानी 12 मार्च 2025 को भी परीक्षा दोनों शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेटशीट पीडीएफ अपलोड होते ही उसे डाउनलोड कर लें. तब तक आप एक्स पर भी शेड्यूल चेक कर सकते हैं. @upboardpryj #UPBoard #madhyamik up
सूचनार्थ -विज्ञप्ति pic.twitter.com/HxilXkgmyn
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) November 19, 2024
Tags: 12th Board exam, UP Board, UP Board Exam, UP Board ExaminationsFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 12:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed