हिमाचल के मलाणा से 15 हजार फीट की ऊंचाई से रेस्क्यू किए गए लापता 4 ट्रैकर्स एयरफोर्स से भी लेनी पड़ी मदद

Malana Missing Trekkers Found: डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि चारों ट्रैकरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. सर्च ऑपरेशन के लिए एयरफोर्स के दो चॉपर को भी बुलाया गया था. एयरफोर्स की टीम ने बेस कैंप में इन लोगों से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका था.

हिमाचल के मलाणा से 15 हजार फीट की ऊंचाई से रेस्क्यू किए गए लापता 4 ट्रैकर्स एयरफोर्स से भी लेनी पड़ी मदद
हाइलाइट्स8 सितंबर को जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना मिली थी कि वेस्ट बंगाल के चार पर्वतारोही लापता हो गए हैं. 9 सितंबर को अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान, स्थानीय लोग और पुलिस के जवान लापता ट्रैक्टरों को ढूंढने के लिए निकले थे. कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाणा की ऊंची पहाड़ियों में लापता हुए चार पर्वतारोहियों को तलाश के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. कुल्लू पुलिस, अटल बिहारी बाजपेई पर्वतारोहण संस्थान के सदस्यों ने इन ट्रैकर्स को मलाणा के ऊपर 5620 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अली रत्नी टिब्बा से रेस्क्यू किया है. ये चारों लोग बेस्ट बंगाल थे और अपने 7 लोगों के दल के साथ ट्रैकिंग पर निकले थे. चारों ट्रैकर अली रत्नी टिब्बा समिट करने के बाद बैस कैम्प पहुंचे, जहां से रेस्क्यू दल ने चारों  ट्रैकरों को निकाला है. मलाणा में इनकी मेडिकल जांच भी की गई है और सभी स्वस्थ हैं. एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने कहा कि 8 सितंबर को जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना मिली थी कि वेस्ट बंगाल के चार पर्वतारोही लापता हो गए हैं. 9 सितंबर को अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान और स्थानीय लोगों का दल और पुलिस के जवान लापता ट्रैक्टरों को ढूंढने के लिए निकले थे. रेस्क्यू टीम को कि चार ट्रैकर कैंप में मिले हैं. उन्होंने कहा कि अली रत्नी टिब्बा समिट  करने के बाद चारों ट्रैकर्स  कैम्प में लौटे आए थे और वहां पर खाने-पीने की सामग्री और रहने का उचित प्रबंध था. एसपी ने कहा कि ट्रैकर्स की ओर से प्रशासन-पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी. इसलिए यह जरूरी है कि ट्रैकिंग पर जाने वाले लोग स्थानीय पुलिस को जरुर सूचना दें. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि चारों ट्रैकरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. सर्च ऑपरेशन के लिए एयरफोर्स के दो चॉपर को भी बुलाया गया था. एयरफोर्स की टीम ने बेस कैंप में इन लोगों से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें एयरलिफ्ट नहीं किया जा सका  था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal pradesh, Kullu NewsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 07:12 IST