DDA हाउसिंग स्कीम: घर का सपना देखने वालों के लिए मौका 8500 फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू
DDA हाउसिंग स्कीम: घर का सपना देखने वालों के लिए मौका 8500 फ्लैट्स के लिए आवेदन शुरू
DDA Flats Booking: क्या आप देश की राजधानी दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे हैं, तो यह आप के लिए काम की खबर है. सोमवार से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक ऑनलाइन आवास योजना शुरू की है जिसके तहत लोग नरेला में 8,500 फ्लैट बुक कर सकते हैं. आवास प्राधिकरण के अनुसार यह योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर है.
हाइलाइट्सDDA द्वारा नरेला में 8500 फ्लैट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर है. नरेला में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट इस योजना का हिस्सा हैं.
नई दिल्ली. क्या आप देश की राजधानी दिल्ली में अपने घर का सपना देख रहे हैं, तो यह आप के लिए काम की खबर है. सोमवार से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक ऑनलाइन आवास योजना शुरू की है जिसके तहत लोग नरेला में 8,500 फ्लैट बुक कर सकते हैं. आवास प्राधिकरण के अनुसार यह योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर है. नरेला में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट इस योजना का हिस्सा हैं. डीडीए ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है और वेबसाइट पर इस योजना का एक पोस्टर शेयर किया है.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार डीडीए ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि ‘सोमवार से DDA द्वारा नरेला में 8500 फ्लैट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. यह ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणियों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अपने सपनों के घर को खरीदने का एक अवसर है. इसके लिए ऑनलाइन भुगतान करें और अपना फ्लैट तुरंत बुक करें’. Starting today, #DDA is adding to the steps taken for Narela sub city by launching 8500 flats. This is an opportunity to grab your dream home on a first come first serve basis for the EWS and LIG categories. Pay online and reserve your flat instantly. pic.twitter.com/WqeZV7GF2x
— Delhi Development Authority (@official_dda) September 12, 2022
डीडीए के मुताबिक फ्लैट्स की बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी. डीडीए को उम्मीद है कि जिन्हें वाकई में दिल्ली में घर की जरूरत है वह इस स्कीम के तहत फ्लैट्स बुक करवाएंगे. फ्लैट बुक करने के लिए ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बुकिंग राशी 10 हजार रुपए और एलआईजी श्रेणी के लिए बुकिंग राशी 15 हजार रुपए तय की गई है.
गौरतलब है कि योजना में शामिल फ्लैट डीडीए की पहले की योजनाओं में आवंटियों द्वारा अलग-अलग कारणों से वापस कर दिए गए थे. ये सभी फ्लैट्स 2014, 2017, 2019 और 2021 की आवासीय योजनाओं में शामिल रहे हैं.
डीडीए के अधिकारियों के अनुसार योजना में शामिल फ्लैट के लिए लोग डीडीए के पास ऑनलाइन आवेदन कर निर्धारित एडवांस भुगतान कर सकते हैं. इसके बाद डीडीए डिमांड नोट जारी कर देगा. इसके तहत घर लेने वालों को पूरी राशि का भुगतान करने के लिए तीन महीने का समय दिया जाएगा. पूरी राशि का भुगतान हो जाने पर डीडीए की ओर से पजेशन लेटर जारी कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी www.dda.gov.in या www.eservices.dda.org.in पर प्राप्त किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: DDA, Multi-storeyed flatsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 07:10 IST