पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का ऐलान जेपी नड्डा ने बनाई ये योजनाएं

PM Modi birthday: आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है. पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती यानी 2 अक्टूबर तक देश भर में सेवा पखवाड़ा मनाने का फैसला किया है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का ऐलान जेपी नड्डा ने बनाई ये योजनाएं
हाइलाइट्स17 सितंबर को है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बीजेपी ने इस मौके पर सेवा पखवाड़ा मनाने का फैसला कियाराष्ट्रपिता की जयंती तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा नई दिल्ली. लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को “सेवा पखवाड़ा ” के तौर पर मनाने के योजना बनाई है. इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया जाएगा. इसमें जिला स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व को लेकर प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके साथ ही “मोदी @20 सपने हुए साकार” पुस्तक के प्रचार प्रसार को लेकर भी पार्टी रणनीति बना रही है. इसके अलावा रक्तदान शिविर और निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के दौरान कृत्रिम अंग और उपकरणों के वितरण भी किया जाएगा. बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्म दिन पर देश को टीवी मुक्त करने के लिए 1 साल का कार्यक्रम चलाने की योजना बनाई है. इसके तहत देशवासियों से एक टीवी मरीज को गोद लेने और उसे एक साल तक देखभाल करने का आह्वान किया जाएगा. कार्यक्रम के तहत कोविड-19 टीकाकरण को लेकर के बूस्टर डोज का प्रचार प्रसार भी किया जाएगा. बीजेपी ने वृक्षारोपन के लिए विशेष तौर पर पीपल के पेड़ को बड़े पैमाने पर लगाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही जल स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नमो एप’ पर फोटो शेयर करने का भी पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया के वे इस कार्यक्रम के तहत ‘ विविधता में एकता’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ से जुड़े कार्यक्रम को प्रोत्साहित करें. इसके साथ ही जे पी नड्डा ने 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर विशेष आयोजन करने की ऐलान किया है. इस आयोजन में दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व पर चर्चा के साथ साथ उनसे जुड़े कई कार्यक्रम के आयोजन किया जाएगा. सेवा पखवाड़ा के आखिर में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे. इसके तहत खादी के प्रयोग और राष्ट्रपिता के सिद्धांतों पर चर्चा करने की बात कही गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Jp nadda, Narendra modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 14:32 IST