कश्मीर संबंधी बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने दिए निर्देश कहा- UAPA के केसों की जांच तेज हो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंक विरोधी कानून यानी यूएपीए के तहत दर्ज किए गए मामलों की समीक्षा की जाएगी और इनकी जांच में बड़ी तेजी लाई जाएगी. कश्मीर सुरक्षा व्यवस्था समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए उन्‍होंने इस बात के निर्देश दिए हैं.

कश्मीर संबंधी बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने दिए निर्देश कहा- UAPA के केसों की जांच तेज हो
हाइलाइट्सकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिए निर्देश गृह मंत्रालय में कश्‍मीर सुरक्षा संबंधी बैठक हुई कई सुरक्षा एजेंसी के चीफ हुए शामिल नई दिल्‍ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंक विरोधी कानून यानी यूएपीए के तहत दर्ज किए गए मामलों की समीक्षा की जाएगी और इनकी जांच में बड़ी तेजी लाई जाएगी. कश्मीर सुरक्षा व्यवस्था समीक्षा बैठक की अध्‍यक्षता करते हुए उन्‍होंने इस बात के निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने कहा है कि पिछले 3 सालों में ऐसे लोगों के ऊपर इस कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है जो देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. उसके अलावा गृह मंत्री ने आतंकवाद के इकोसिस्टम को ध्वस्त करने के निर्देश सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को दिए हैं. जम्मू कश्मीर में आतंक विरोधी अभियान इसी गति से जारी रहेगा जैसा कि मौजूदा गति से चल रहा है. गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में जारी इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, सेना प्रमुख मनोज पांडे, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख सामंत गोयल, सीआरपीएफ के डीडी कुलदीप सिंह ने बैठक में भाग लिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Home Minister Amit Shah, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 20:29 IST