बिहार में आखिर लग्जरी गाड़ियों पर क्यों है लुटेरों की नजर पढ़िए पूरी खबर
बिहार में आखिर लग्जरी गाड़ियों पर क्यों है लुटेरों की नजर पढ़िए पूरी खबर
Bihar News: सीवान से लूटी गयी लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है. इस मामले में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि कार लूट को अंजाम देने वाला यह गैंग अबतक पांच गाड़ियों को लूट चुका है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि इस शातिर गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार कर लिया गया है.
हाइलाइट्ससीवान से लूटी गयी लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब हुई बरामद.अबतक पांच गाड़ियों को लूट चुका है ये गैंग, पुलिस भी जानकर हुई हैरान. शातिर गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, तीन सदस्य चकमा देकर हुए फरार.
गोपालगंज. शराबबंदी वाले बिहार में जहां शराब माफियाओं को अवैध तरीके से मुनाफा कमाने का एक बड़ा मौका मिल गया है तो वहीं दूसरी तरफ वाहन मालिकों के लिए एक नई मुसीबत भी बन रही है. दरअसल, उनके वाहनों पर शराब तस्करों की नजर है. इसकी तस्वीर गोपालगंज से सामने आई है, जहां पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो गाड़ियां लूटने के बाद उनका उपयोग शराब की तस्करी के लिए करता था. पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड अपराधी को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके तीन साथी चकमा देकर फरार हो गए हैं.
सीवान के महादेवा से लूटी गयी कार- मीरगंज थाने में खड़ी चमचमाती सफेद रंग की कार विदेशी शराब के कार्टन से भरी खड़ी की गई है. कार की सीट और डिक्की में शराब छिपाई गई थी. लाखों की विदेशी शराब के साथ लूटी गयी लग्जरी कार को पुलिस ने जब्त किया है. ये शराब उत्तर प्रदेश से सीवान के रास्ते मीरगंज शहर लाई जा रही थी.
पुलिस के मुताबिक, जिस कार से शराब की तस्करी हो रही थी, उसे दो नवंबर को ही सीवान के महादेवा ओपी के इलाके के गौशाला रोड़ से लूटी गयी है. आनंद नगर के रहनेवाले कार मालिक राम कृपाल मिश्रा ने चार अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
पुलिस कस्टडी में खड़े शराब माफिया की पहचान विशाल मांझी के रूप में की गयी है, जो उचकागांव थाना क्षेत्र के बालाहाता गांव का रहनेवाला है. इसके तीन अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. हथुआ एसडीपीओ ने बताया कि कार से 330 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार शराब माफिया विशाल मांझी पर चार वाहनों के लूट समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं, अन्य वारदातों में लूटी गई गाड़ियों का भी पता लगाया जा रहा है.
बहरहाल, गोपालगंज पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि गिरोह में और कौन-कौन से सदस्य हैं. मिली जानकारी के अनुसार, इस कार्रवाई के बाद सीवान पुलिस भी जांच के लिए गोपालगंज पहुंची है और अपराधियों के पूरी नेटवर्क को खंगाल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 15:55 IST