भारत में हैं 106 नेशनल पार्क 40 हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा है इनका एरिया

General Knowledge Questions with Answers: जनरल नॉलेज यानी सामान्य ज्ञान बहुत विस्तृत सेक्शन है. इसमें देश-दुनिया से जुड़ा कोई भी सवाल, कहीं से भी पूछा जा सकता है. एसएससी, यूपीएससी, बैंक परीक्षाओं आदि में नेशनल पार्क से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. जानिए भारत में कितने नेशनल पार्क हैं और किस राज्य में कौन सा स्थित है.

भारत में हैं 106 नेशनल पार्क 40 हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा है इनका एरिया
नई दिल्ली (General Knowledge). भारत विविधताओं वाला देश है. यहां कई तरह के मौसम, कई तरह की संस्कृतियां पाई जाती हैं. भारत में पहाड़ और समुद्र हैं तो सुंदर बाग-बगीचे भी. सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी सिविल सर्विस, राज्य लोक सेवा आयोग, एसएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से जनरल नॉलेज में देश-दुनिया से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. जनरल नॉलेज की इस सीरीज में आज जानिए भारत के नेशनल पार्क यानी राष्ट्रीय उद्यानों के बारे में. भारत में 40,500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 106 राष्ट्रीय उद्यान हैं (National Parks in India). यह भारत के कुल सतह क्षेत्र का लगभग 1.23% है. भारत का पहला नेशनल पार्क, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, 1936 में स्थापित किया गया था. 1970 तक, भारत में सिर्फ 5 राष्ट्रीय उद्यान थे. 1972 में भारत ने वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और प्रोजेक्ट टाइगर के जरिए उन प्रजातियों को संरक्षण देना शुरू किया, जिनकी रक्षा करने की जरूरत थी. 1980 के दशक में कई संघीय कानून यानी फेडरल लॉ पेश किए गए थे. National Parks in India: भारत में कितने नेशनल पार्क हैं? भारत में कुल 106 नेशनल पार्क हैं. ये सभी अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं. नीचे टेबल में आप राज्यवार नेशनल पार्क की लिस्ट चेक कर सकते हैं- अंडमान एंड निकोबार (9) नेशनल पार्कस्थापना का सालक्षेत्र (वर्ग किलोमीटर)सैडल पीक नेशनल पार्क197932.54नॉर्थ बटन आइलैंड नेशनल पार्क19790.44मिडिल बटन आइलैंड नेशनल पार्क19870.44महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क1983281.5गैलेथिया बे नेशनल पार्क1992110कैंपबेल बे नेशनल पार्क1992426.23माउंट हैरिएट नेशनल पार्क198746.62रानी झांसी मरीन नेशनल पार्क1996256.14साउथ बटन आइलैंड नेशनल पार्क19870.03 यह भी पढ़ें- ‘भारत का पेरिस’ किस शहर को कहते हैं? पास कर लेंगे जनरल नॉलेज की कोई भी परीक्षा, बस रट लें ये 20 जवाब अरुणाचल प्रदेश (2) मॉलिंग नेशनल पार्क1986483नमदाफा नेशनल पार्क19831808 असम (7) नामेरी नेशनल पार्क1998200मानस नेशनल पार्क1990500काजीरंगा नेशनल पार्क1974859डिब्रू-सैखोवा नेशनल पार्क1999340देहिंग पटकाई नेशनल पार्क2021234रायमोना नेशनल पार्क2021422राजीव गांधी ओरंग नेशनल पार्क199978.81 बिहार (1) वाल्मीकि नेशनल पार्क1989335.65 आंध्र प्रदेश (3) राजीव गांधी (रामेश्वरम) नेशनल पार्क20052.4पापिकोंडा नेशनल पार्क20081013श्री वेंकटेश्वर नेशनल पार्क1989353.6 गोवा (2) वंस्दा नेशनल पार्क197923.99मोल्लेम नेशनल पार्क1992107 छत्तीसगढ़ (3) इंद्रावती नेशनल पार्क19821258.4गुरु घासीदास नेशनल पार्क19811440.7कांगड़ वैली नेशनल पार्क1982200 हरियाणा (2) सुल्तानपुर नेशनल पार्क19891.43कलेसर नेशनल पार्क200346.82 जम्मू एंड कश्मीर (4) दाचीगाम नेशनल पार्क1981141हेमिस नेशनल पार्क19813350किश्तवाड़ नेशनल पार्क1981425सलीम अली नेशनल पार्क19929 कर्नाटक (5) बनेरघट्टा नेशनल पार्क1974260.51बांदीपुर नेशनल पार्क1974874.2अंशी नेशनल पार्क1987417.34नागरहोल (राजीव गांधी) नेशनल पार्क1988643.39कुदरेमुख नेशनल पार्क1987600.32 झारखंड (1) बेतला नेशनल पार्क1986226.33 मध्य प्रदेश (10) कान्हा नेशनल पार्क1955940इंदिरा प्रियदर्शिनी पेंच नेशनल पार्क1975292.85फॉसिल नेशनल पार्क19830.27डायनासोर फॉसिल्स नेशनल पार्क20110.8974बांधवगढ़ नेशनल पार्क1968448.85पन्ना नेशनल पार्क1981542.67माधव नेशनल पार्क1959375.22सतपुरा नेशनल पार्क1981585.17संजय नेशनल पार्क1981466.88वन विहार नेशनल पार्क19754.45 केरल (6) मथिकेत्तन शोला नेशनल पार्क200312.82एराविकुलम नेशनल पार्क197897अनामुदि शोला नेशनल पार्क20037.5पम्बदुम शोला नेशनल पार्क20031.318साइलेंट वैली नेशनल पार्क198489.52पेरियार नेशनल पार्क1982350 मणिपुर (1) केबुल-लामजाओ नेशनल पार्क197740 महाराष्ट्र (6) नवेगांव नेशनल पार्क1975133.88गुगामल नेशनल पार्क1975361.28चंदोली नेशनल पार्क2004317.67संजय गांधी (बोरीवली) नेशनल पार्क198386.96ताडोबा नेशनल पार्क1955116.55पेंच (जवाहरलाल नेहरू) नेशनल पार्क1975257.26 मिजोरम (2) फौंगपुई ब्ल्यू माउंटेन नेशनल पार्क1992100मुरलेन नेशनल पार्क199150 नागालैंड (1) इंटंकी नेशनल पार्क1993202.02 मेघालय (2) नोकरेक रिज नेशनल पार्क198647.48बलफकरम नेशनल पार्क1985220 ओडिशा (2) सिमलीपाल नेशनल पार्क1980845.7भितरकनिका नेशनल पार्क1988145 सिक्किम (1) कंचनजंगा नेशनल पार्क19771784 राजस्थान (5) मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क2006200.54केवलादेव घना नेशनल पार्क198128.73डेजर्ट नेशनल पार्क19923162रणथंबौर नेशनल पार्क1980282सरिस्का नेशनल पार्क1992273.8 तेलंगाना (3) महावीर हरिना वनस्थली नेशनल पार्क199414.59कासु ब्रह्मानंद रेड्डी नेशनल पार्क19941.43मृगवाणी नेशनल पार्क19943.6 तमिल नाडु (5) इंदिरा गांधी (अन्नामलाई) नेशनल पार्क1989117.1गल्फ ऑफ मन्नार मरीन नेशनल पार्क19806.23गुइंडी नेशनल पार्क19762.82मुकुर्थि नेशनल पार्क200178.46मुदुमलाई नेशनल पार्क1990103.23 उत्तर प्रदेश (1) दुधवा नेशनल पार्क1977490 यह भी पढ़ें- यूपी, बिहार के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? जानिए सीटें और फीस त्रिपुरा (2) बाइसन (राजबाड़ी) नेशनल पार्क200731.63क्लाउडेड लेपर्ड नेशनल पार्क20075.08 उत्तराखंड (6) नंदा देवी नेशनल पार्क1982624.6गोविंद नेशनल पार्क1990472.08गंगोत्री नेशनल पार्क19892390.02कॉर्बेट नेशनल पार्क1936520.82राजाजी नेशनल पार्क1983820वैली ऑफ फ्लॉवर्स नेशनल पार्क198287.5 पश्चिम बंगाल (6) जलदापारा नेशनल पार्क2016216.51गोरुमारा नेशनल पार्क199279.45बक्सा नेशनल पार्क1992117.1सिंगालीला नेशनल पार्क198678.6नेओरा वैली नेशनल पार्क1986159.89सुंदरबन नेशनल पार्क19841330.1 यह भी पढ़ें- लद्दाख में सेना की पहली महिला अधिकारी कौन हैं? UPSC, SSC जैसी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल Tags: Corbett National Park, National Park, SSC exam, UPSCFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 14:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed