जोर का धमाका धूल का गुब्बारआनी बस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया

Himachal Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में मंगलवार को सुबह 11 बजे के करीब एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 39 घायल हैं.

जोर का धमाका धूल का गुब्बारआनी बस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया
कुल्लू.  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में हुए निजी बस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 39 लोग घायल हैं. इन 39 घायलों में से 25 को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला के आईजीएमसी अस्पताल रेफर किया गया है.  फिलहाल, हादसे के कारणों का आधिकारिक तौर पर पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि तकनीकी खराबी के चलते बस हादसे का शिकार हुई है. जानकारी के अनुसार, कुल्लू जिले के आनी  उपमंडल में श्वाड-निग़ान सड़क मार्ग पर शकैलड़ में बुधवार को एक निजी बस तीखे मोड़ से खाई में गिर गई थी. यह बस करसोग से आनी जा रही थी. जैसे ही बस 100 मीटर ऊपर से नीचे नदी के पास जाकर गिरी तो परखच्चे उड़ गए. एक प्रत्यक्षदर्शी ने ने बताया कि हादसा इतना भयंकर था कि जोरदार धमाका हुआ और धुल का गुब्बार उड़ा. आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े और एक युवक ने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद सभी घायलों को मौके से निकाला और फिर 108 और निजी गाड़ियों की मदद से आनी अस्पताल पहुंचाया. डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया कि लोगों ने घायलों को अपनी निजी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, 56 साल के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी. कुल्लू के एसपी डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि कुल्लू के आनी क्षेत्र में  प्राइवेट बस पहाड़ी से गहरी खाई में जा गिरी. बस में 42 लोग सवार थे, जिनमें से ड्राइवर समेत  3 लोगों की मौत बहो हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की छानबीन कर रही है. किसकी हुई मौत आनी में निजी बस हादसे में ड्राइवर दीनानाथ पुत्र भूतेश्वर गांव बाउरी करसोग (मंडी), केशव राम पुत्र कांशी राम गांव टिप्पर आनी (कुल्लू)और गेलशन पुत्र सुरेश कुमार गांव कटोली आनी की मौक हो गई. हादसे में 39 घायलों में महिलाओं सहित बच्चे भी शामिल हैं. 9 माह की बच्ची मेघना भी हादसे में घायल हुई है. घायलों में 15 महिलाएं शामिल हैं, जबकि अन्य पुरुष हैं. हादसे पर कौन क्या बोला मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के शवाड़ में हुई बस दुर्घटना में तीन लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया है.  मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और जिला प्रशासन को उन्हें बेहतर उपचार सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. उधर, पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने घायलों का शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में हाल जाना. Tags: Bus Accident, Himachal Pradesh News Today, Kullu Manali NewsFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 11:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed