लखीमपुर में बाढ़ का कहर चंद मिनटों में शारदा नदी में समा गया मकान
लखीमपुर में बाढ़ का कहर चंद मिनटों में शारदा नदी में समा गया मकान
शारदा नदी ने कटान तेज कर दिया है. आज सुबह इस गांव का एक मकान नदी में समा गया. तबाही का यह मंजर देख ग्रामीणों की रूह कांप रही है. इस भीषण तबाही के कारण ग्रामीण अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं.
लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी जिले के बिजुआ क्षेत्र की ग्राम पंचायत करसौर के मजरा नया पुरवा गांव में कई दिनों से बाढ़ आने के बाद गांव का अस्तित्व भी खतरे में आ गया है. शारदा नदी ने कटान तेज कर दिया है. आज सुबह इस गांव का एक मकान नदी में समा गया. तबाही का यह मंजर देख ग्रामीणों की रूह कांप रही है. इस भीषण तबाही के कारण ग्रामीण अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं.
नया पुरवा गांव में कुल 70 मकान बने हुए थे. पिछले वर्ष बाढ़ के कारण 35 मकान नदी में समा गए थे, तो वहीं दूसरी ओर इस बार जुलाई माह में आई बाढ़ के कारण अब गांव में सिर्फ चार ही मकान बचे हुए हैं. बाकी मकान शारदा नदी की भेंट चढ़ चुके हैं और गांव का अस्तित्व समाप्त हो रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जा रही है, और भूमि भी आवंटित कराई गई है जिससे वह अपना नया मकान बनाकर जीवन यापन कर सकते हैं.
इन गांवों पर टूटा शारदा का कहर
आज सुबह नया पुरवा गांव निवासी फूलकली का मकान देखते ही देखते कुछ सेकेंड के अंदर नदी में समा गया. जानकारी के अनुसार 2 वर्ष पहले ही फूलकली ने अपने रहने के लिए मकान बनवाया था. इससे पहले बेलहासिकटिहा के 25 मकान कटान की जद में आ गए थे. यहां देवी मंदिर और बरमबाबा का पेड़ भी नदी में समा चुका है. इसी क्षेत्र के दम्बलटांडा, लौकहा, ढखिया गांव को भी खतरा ज्यादा है.
Tags: Lakhimpur News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed