बजट में बढ़ी मुद्रा योजना की लिमिट अब बिजनेस के लिए मिलेगा 20 लाख तक का लोन

Union Budget 2024: Modi 3.O सरकार के पहले बजट में मोदी सरकार ने मुद्रा योजना की लिमिट को सीधे दोगुना कर दिया है. अब मुद्रा योजना के तहत नए बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. आइए जानते हैं लोन के लिए कैसे आवेदन करना है.

बजट में बढ़ी मुद्रा योजना की लिमिट अब बिजनेस के लिए मिलेगा 20 लाख तक का लोन
अभिषेक जायसवाल /वाराणसी: मैन्युफैक्चरिंग, रिटेलिंग सहित किसी भी क्षेत्र में अगर आप नए बिजनेस की शुरुआत करने का प्लान है, तो आपके पास ये अच्छा मौका है. इसके लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चल रही है. Modi 3.O सरकार के पहले बजट में मोदी सरकार ने इसकी लिमिट को सीधे दोगुना कर दिया है. अब मुद्रा योजना के तहत नए बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. पंजाब नेशनल बैंक के वाराणसी जोनल ऑफिस के जोनल हेड अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुद्रा योजना के लाभ के लिए आपके पास बिजनेस प्लान का होना जरूरी है. अपने बिजनेस प्लान के साथ आप किसी भी बैंक या लघु वित्त बैंक में जाकर अपना बिजनेस प्लान शेयर करना होगा. साथ ही उसकी पूरी जानकारी देनी होगी. हर बिजनेस के लिए लोन इसके लिए आप सीधे भी किसी बैंक से संपर्क कर सकतें है. आप डीआईसी या किसी उद्योग संस्थाओं द्वारा अपनी एप्लिकेशन बैंक को फॉर्वर्ड करा सकते हैं. इसके बाद बैंक आपके बिजनेस प्लान और अन्य चीजों की जांच के बाद विचार करता है. हर क्षेत्र के बिजनेस प्लान के लिए इस योजना के तहत लोन प्राप्त किया जा सकता है. इस लोन में सरकार मुद्रा की गारंटी देती है. इस बजट में दोगुनी हुई लिमिट पीएनबी के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने 2015 में मुद्रा योजना की शुरुआत की थी. उस समय इस योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता था. इस बजट में मुद्रा योजना की लिमिट को बढ़ाकर दोगुना या 20 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे नए बिजनेस की शुरुआत में लोगों को सीधा फायदा मिलेगा. ऐसे होगी लोन की स्वीकृति इस योजना में आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक से ऋण आवेदन पत्र लेना होगा. इसके बाद आपको अपनी कार्ययोजना के साथ उस ऋण आवेदन पत्र को बैंक में जमा करना होगा. उस कार्ययोजना पर बैंक विचार करेगी. उसके बाद कार्ययोजना के हिसाब लोन की स्वीकृति होगी. Tags: Business at small level, Business loan, Local18, New SchemeFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 17:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed