मार्केट में खूब बिक रही हैं सोने-चांदी की राखी हद से ज्यादा सुंदर हैं डिजाइन

Raksha Bandhan 2024 Rakhi Designs: रक्षाबंधन के मौके पर मार्केट में राखी के कई सारे डिजाइन आए हैं. चांदी, सोने और डायमंड वाली राखी को बहनें बहुत पसंद कर रही हैं.

मार्केट में खूब बिक रही हैं सोने-चांदी की राखी हद से ज्यादा सुंदर हैं डिजाइन
विशाल भटनागर/मेरठ: रक्षाबंधन के पावन पर्व को देखते हुए बाजारों में खास तरह की तैयारी की गई है. बाजारों में आपको आकर्षक राखी देखने को मिलेंगी. वहीं, सर्राफा बाजार मेरठ द्वारा भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सोना, चांदी पर डायमंड की राखियां तैयार की गई है. जिनकी काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है. मेरठ ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में रहने वाली बहनें भी अपने भाइयों की कलाई पर इन्हीं राखियों को बांधने के लिए सर्राफा बाजार में खरीदारी करते हुए दिखाई दे रही हैं. महादेव की राखी आ रही है लोगों को काफी पसंद सर्राफा व्यापारी सम्मी सपरा ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि सावन के माह में बहन अपने भाइयों के लिए सोने, चांदी डायमंड की राखियों कि खरीदारी कर रही हैं. अबकी बार सबसे ज्यादा डिमांड महादेव के डमरू वाली राखी की है.इसमें जहां पूरी राखी आपको चांदी को देखने को मिलेगी. वहीं इसमें चांदी का डमरू और महादेव भी लिखा अंकित है. ऐसी ही एक बहन ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि उनका भाई भोले बाबा का काफी बड़ा भक्त है. ऐसे में उन्होंने अपने भाई के लिए इसी राखी को खरीदा है. हालांकि पर सभी को खरीद लूं. 250 से शुरू है चांदी की राखी बताते चले की केंद्र सरकार द्वारा जिस तरीके से बजट में अबकी बार सोने व चांदी पर‌ लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है. उससे कहीं ना कहीं सर्राफा बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. इसी तरह का नजारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भी देखने को मिल रहा है. राखियों की कीमत 250 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक है. वहीं सोने की राखी की बात की जाए तो 5000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए की तक की कीमत है. ऐसे में सभी बहनें अपने बजट अनुसार खरीदते हुए दिखाई दे रही हैं. नहीं है डिजाइन की कमी कम कीमत वाली राखी हो या ज्यादा, हर तरह की रेंज में आपको राखी के सुंदर से सुंदर डिजाइन देखने के लिए मिल जाएंगे. Tags: Local18, Raksha bandhan, UP newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 11:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed