मिलिए यूपी के बेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट से जिनकी दवाओं से ज्यादा काउंसलिंग के
मिलिए यूपी के बेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट से जिनकी दवाओं से ज्यादा काउंसलिंग के
इस स्टोरी में कहानी उस डॉक्टर की जो यूपी के बेस्ट ऑन्कोलॉजिस्ट में से एक है. जिनका बचपन में सपना जहाज उड़ाने का था. आज वह कई लोगों की जिंदगी बचाने का काम कर रहा है. बचपन से होनहार डॉ. सुधीर सिंह अपने मरीजों से बहुत सरल तरीके से मिलते हैं, चाहे वह किसी भी तबके का हो. इनके इस व्यवहार कुशलती की वजह से सभी लोग इनका सम्मान करते हैं.
लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: KGMU यानी कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी मेडिकल यूनिवर्सिटी है. जिसमें पढ़ने का ख्वाब हर उस छात्र-छात्राओं का होता है, जो डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं. लेकिन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता और यहां के सीनियर ऑन्कोलॉजिस्ट जिनकी काउंसलिंग दवाओं से ज्यादा असरदार मानी जाती है, वह कभी डॉक्टर बनना ही नहीं चाहते थे. डॉ सुधीर सिंह असल में बचपन में पायलट बनना चाहते थे. लेकिन बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे तो शिक्षकों ने प्रेरित किया और पिता ने भी कहा डॉक्टर बनने से समाज में सम्मान मिलता है. बस फिर क्या था, डॉक्टर सुधीर सिंह जी तोड़ मेहनत किए और उस समय मेडिकल परीक्षा CPMT की परीक्षा पास कर आगरा मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई की और फिर 2009 में पीजी के लिए KGMU आए. तब से यहीं हैं.
यहां से की है पढ़ाई
डॉक्टर सुधीर सिंह ने आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज से स्नातक एमबीबीएस और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से पीजी रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में की है. वर्तमान में डॉक्टर सुधीर सॉलिड कैंसर, सिर और गर्दन के कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर, स्तन कैंसर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, सार्वजनिक जागरूकता और कैंसर शिक्षा कार्यक्रमों के लिए प्रणालीगत और टारगेटेड थेरेपी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
गरीब मरीज मानते हैं भगवान
डॉ. सुधीर सिंह गरीब कैंसर मरीजों का इलाज करने के अलावा उनकी आपबिती सुनने के लिए भी एकआध घंटे का समय देते हैं. वैसे भी अगर कोई मरीज कैंसर की बीमारी से ग्रसित हो और डॉक्टर उसके पास बैठकर कर कुछ देर बात कर लें, तो मरीज का तनाव खत्म हो जाता है. उसे ऐसा महसूस होने लगता है कि अब जल्द ही ठीक हो जाएंगे. डॉ सुधीर हर मरीज को देखने में समय देते हैं. इनके इसे कार्य की वजह से गरीब तबके के लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं.
ऐसा रहा अब तक का सफर
डॉ. सुधीर सिंह प्रदेश के नामी कैंसर स्पेशलिस्ट है. इनके पास कई तरह के मरीज आते हैं. कैंसर को लेकर लोगों में अवेयर न होने की वजह से लोग 4 स्टेज पर कैंसर पहुंच जाने के बाद ही डॉक्टर के पास पहुंचते हैं. कुछ मरीज तो इस कंडिशन में भी पहुंचते हैं कि उनपर कोई दवा भी काम नहीं करती है. ऐसे में इस स्थिती में डॉक्टर की काउंसलिंग बहुत मायने रखती है. डॉ सुधीर सिंह को काउंसलिंग स्पेशलिस्ट भी माना जाता है. बचपन से ही डॉ. सुधीर बहुत शांत स्वभाव के हैं. इस वजह से ही ये मरीजों से इतना कनेक्ट कर पाते हैं. बचपन में पायलट बनने का सपना देखने वाले सुधीर के पिता बैंक में अधिकारी थे और मां हाउसवाइफ है. डॉ सुधीर अपने घर के अकेले डॉक्टर है. इनकी पत्नी भी इस प्रोफेशन से नहीं है.
Tags: Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 11:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed