नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण में विदेशी बाधा सितंबर में नहीं उड़ पाएंगे विमान

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का ट्रायल रन भी टल गया है, जिसे जून महीने में शुरू किया जाना था. बताया जा रहा है कि अधूरे निर्माण की वजह से ट्रायल संभव नहीं हो सका है, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है क्योंकि अभी तक नोएडा एयरपोर्ट का 80 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है.

नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण में विदेशी बाधा सितंबर में नहीं उड़ पाएंगे विमान
ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सितंबर महीने में हवाईजहाज नहीं उड़ पाएंगे. इसके पीछे कारण विदेशी कंपनियां हैं, जिनकी वजह से काम काफी लेट में शुरू हो सका है क्योंकि अब तक पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग में लगने वाली स्टील की आपूर्ति विदेश से नहीं हो पाई है. इस बिल्डिंग के लिए विदेश से स्टील आना था, जिसका इंतजार काफी समय से चल रहा है और अब इसे लगने में कितना समय लगेगा, इसका जवाब भी अधिकारियों के पास नहीं है. यही नहीं, इसके अलावा एटीसी टावर, रनवे, अग्निशमन और विमान बचाव का 20 फीसदी कार्य अभी भी बचा रह गया है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान का ट्रायल रन भी टल गया है, जिसे जून महीने में शुरू किया जाना था. बताया जा रहा है कि अधूरे निर्माण की वजह से ट्रायल संभव नहीं हो सका है, जिसे फिलहाल रोक दिया गया है क्योंकि अभी तक नोएडा एयरपोर्ट का 80 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है. एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा रनवे बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है लेकिन इस रनवे पर रोशनी का काम अभी चल ही रहा है. अभी उसे पूरा भी नहीं किया जा सका है. टेकऑफ और लैंडिंग में लाइट की अहम भूमिका आपको बता दें कि विमान के उतरने और उड़ान भरते समय रोशनी की अहम भूमिका होती है. अभी तक एयरपोर्ट में बहुत सारे काम पेंडिंग पड़े हुए हैं, जिसकी वजह से जिम्मेदार अधिकारी भी काफी परेशानियों में हैं. इस वजह से बताया जा रहा है कि सितंबर 2024 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाईजहाज का उड़ना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है. एयरपोर्ट पर चल रहे हैं ये काम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर फेंसिंग का काम चल रहा है. लगभग आखिरी दौर में यह काम बताया जा रहा है. टर्मिनल बिल्डिंग का ढांचा बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है लेकिन अभी भी बिल्डिंग में शीशे लगाने का काम चल रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए लगने वाली स्टील का काम कई महीनों से पूरी तरह से अधूरा पड़ा हुआ है क्योंकि ये स्टील विदेश से आना है. इसमें देरी होने की वजह से काम में देरी हो रही है. एयरपोर्ट पर यात्रियों की चेकिंग से संबंधित उपकरण लगने हैं, जिसे पूरा होने में काफी समय लग सकता है. इसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर में प्रस्तावित उड़ान बहुत मुश्किल है. इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने बताया कि बाय लॉज में एयरपोर्ट का काम पूरा करने के लिए तीन महीने की छूट मिलेगी, अगर इससे ज्यादा समय लगा तो विकासकर्ता कंपनी के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे. Tags: Jewar airport, Noida International Airport, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 17:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed