बंगाल की खाड़ी में नो फ्लाई जोन नो शिप रूट और भारत का बड़ा रणनीतिक संकेत!

India-Bangladesh Tensions,DRDO Missile Test News : बंगाल की खाड़ी में 2520 किलोमीटर तक फैले नो फ्लाई और नो शिप जोन की घोषणा सिर्फ एक मिसाइल टेस्ट की सूचना नहीं, बल्कि यह भारत की बदलती रणनीतिक सोच का स्पष्ट संकेत कहा जा रहा है. ऐसे समय में जब पड़ोसी बांग्लादेश और पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल तेज है और पड़ोसी देशों में बयानबाज़ी तल्ख होती जा रही है तो भारत का यह कदम दक्षिण एशिया की भू-राजनीति को नए सिरे से परिभाषित करता दिख रहा है. अब चर्चा में पड़ोसी बांग्लादेश के दो संकरे गलियारों की है जो पड़ोसी देश की बड़ी कमजोरी है.

बंगाल की खाड़ी में नो फ्लाई जोन नो शिप रूट और भारत का बड़ा रणनीतिक संकेत!