शुरू हुई इंडिगो की निगरानी हाईकोर्ट में मनमानी पर सुनवाई जानें ताजा स्‍टेटस

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: इंडिगो मामले पर दाखिल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो के विंटर शेड्यूल में कम से कम 10% फ्लाइट्स की कटौती का आदेश दिया है. वहीं, एयरलाइन पायलट क्रू मैनेजमेंट में नाकाम साबित हुई है. मंत्रालय ने यह भी माना कि इंडिगो की अव्यवस्था के चलते देशभर का एयर ट्रैफिक गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है. DGCA को मौजूदा शो-कॉज नोटिस संशोधित करके नया नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं. इस बस के बीच आज इंडिगो की फ्लाइट्स का क्‍या स्‍टेटस है, जानने के लिए जुड़े रहें News18 हिंदी के LIVE अपडेट्स से.

शुरू हुई इंडिगो की निगरानी हाईकोर्ट में मनमानी पर सुनवाई जानें ताजा स्‍टेटस