50 की उम्र जज्‍बा बेमिसाल पति को पीठ पर लादगर अस्‍पताल पहुंची सलिता

पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल में व्हीलचेयर की कमी के कारण सोमवार को एक महिला को अपने घायल पति को पीठ पर लादकर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई. रायपुर गांव की महिला सलिता बर्मन को अपने 51 वर्षीय पति परितोष बर्मन को अस्पताल में ले जाते हुए देखा गया. पति परितोष एक दुर्घटना के करण चोटिल हो गए थे. पत्‍नी उन्‍हें ई-रिक्शा से अस्पताल लेकर पहुंची थी. अस्पताल पहुंचने पर दंपति को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सुरक्षा कर्मचारियों ने जोर देकर कहा कि उनका ई-रिक्शा परिसर से बाहर चला जाए. उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराई गई. कोई अन्य विकल्प न होने के कारण सलिता अपने पति को पीठ पर लादकर ओपीडी तक पहुंची. मामले ने तूल पकड़ा तो बाद में पति को व्‍हीलचेयर उपलब्‍ध कराई गई.

50 की उम्र जज्‍बा बेमिसाल पति को पीठ पर लादगर अस्‍पताल पहुंची सलिता