आधे हिन्दुस्तान में ऑरेंज अलर्ट मानसून का वार हर तरफ हाहाकार इतनी बारिश
आधे हिन्दुस्तान में ऑरेंज अलर्ट मानसून का वार हर तरफ हाहाकार इतनी बारिश
Monsoon Alert: मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी के चलते जयपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा और करौली समेत पांच जिलों में सोमवार को दिनभर स्कूल बंद रहे. राजधानी जयपुर में भी लगातार हो रही बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं.
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में जहां 14 अगस्त से 15 अगस्त के बीच मध्यम बारिश की संभावना है. दिल्ली के अलावा मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी बारिश और मध्य प्रदेश में 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना है. राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश में 20 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है. वहीं, साउथ हरियाणा, साउथ उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी बारिश होने की भरपूर संभावना है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अगले चार से पांच दिन लगातार बारिश होगी. करीब 12 सेमी तक बारिश दर्ज की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में 14 अगस्त से बारिश शुरू हो जाएगी.
हालत ये है कि आधे हिन्दुस्तान में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. उत्तर से पूर्वी भारत तक भारी बारिश का क़हर देखने को मिल सकता है. पूरे देश में मानसून एक्टिव है. मानसून का टर्फ दिल्ली से होते हुए नॉर्थ ईस्ट बंगाल की खाड़ी में है जो उसका नॉर्मल पोजीशन है. अभी की स्थिति के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी मानसून काफी एक्टिव रहेगा. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश हुई. रविवार को भारी बारिश के बाद दिल्ली के बाहरी इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई. वहीं, सोमवार को भी कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली.
राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में बाढ़ की आशंका
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के बीच कई जिलों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लगातार हो रही बारिश के बीच जलभराव की समस्या से प्रदेश के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. प्रदेश में बाढ़ और बारिश से 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश ने बीते साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगातार हो रही बारिश और जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. बांधों में भी लगातार पानी बढ़ रहा है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 338 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में रविवार से जारी भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 338 सड़कें बंद हो गईं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि ऊना के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए. उन्होंने बताया कि कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में 31 जुलाई को आई बाढ़ के बाद लापता हुए करीब 30 लोगों को खोजने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. उन्होंने बताया कि 27 जून से नौ अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं और राज्य को लगभग 842 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
Tags: Delhi Rain, Delhi weather, Monsoon newsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 22:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed