पायलट और गुढा के बयान पर गहलोत का पलटवार याद दिलाई वेणुगोपाल की गाइडलाइन कहा- ध्यान रखें
पायलट और गुढा के बयान पर गहलोत का पलटवार याद दिलाई वेणुगोपाल की गाइडलाइन कहा- ध्यान रखें
Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर सियासी घमासान मचने लगा है. सीएम की कुर्सी को लेकर चल रहा सियासी संग्राम फिर से उबाल खा रहा है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट खेमे के बीच चल रहा राजनीतिक द्वंद फिर से बयानबाजियों के दौर में आ गया है. पढ़ें ताजा अपडेट.
हाइलाइट्सअशोक गहलोत ने कहा वेणुगोपाल की गाइडलाइन का ध्यान रखेंसचिन पायलट ने आज ही बोला था अशोक गहलोत पर जुबानी हमलाराजेन्द्र गुढा ने भी कहा था कि कांग्रेस आलाकमान सीएम पद का फैसला जल्दी करें
अलवर. राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) खेमे में चल रहा सियासी द्वंद एक फिर से उबाल खाने लग गया है. सचिन पायलट और उनके समर्थक मंत्री राजेन्द्र गुढा की ओर से हाल ही दिए गए बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उनको ऐसे बयान नहीं देने चाहिए. गहलोत ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री वेणुगोपाल ने बयानबाजी नहीं करने के निर्देश दिए हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह वक्त विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार से लड़ने का है. सभी लोगों को एकजुट होकर काम करना है. इससे केंद्र सरकार पर दबाब बनेगा.
अशोक गहलोत ने यह बयान आज अलवर जिले के खैरथल में दिया. उन्होंने केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने राजस्थान की जनता को निराश किया है. गहलोत ने आरोप लगाया कि कि देश में नफरत का माहौल है. उसे खत्म करने के लिए राहुल गांधी पैदल यात्रा कर रहे हैं. राहुल गांधी भाईचारा कायम करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
पायलट ने गुलाम नबी से की गहलोत की तुलना
उल्लेखनीय है कि पायलट ने आज ही गहलोत पर जुबानी हमला बोला था. पायलट ने पीएम के मानगढ़ दौरे को लेकर बयान दिया थ. पायलट ने मानगढ़ में पीएम मोदी के द्वारा गहलोत की तारीफ करने पर उनकी तुलना कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद से की थी. पायलट ने कहा कि गहलोत की तरह पहले गुलाम नबी आजाद की ऐसी ही तारीफ की गई थी. फिर क्या हुआ था वह सबको पता है. अब गहलोत की पीएम के साथ गलबहियां सवाल खड़े कर रही है.
पायलट बोले 25 सितंबर को जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था
इसके साथ ही पायलट ने अपने दूसरे बयान में कहा कि 25 सितंबर को जो कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. पायलट बोले जिन्होंने भी अनुशासनहीनता की उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. पायलट ने सीएम के फैसले को लेकर भी कहा कि वेणुगोपाल ने एक-दो दिन में फैसले की बात कही थी. ऐसे में जल्द फैसला होना चाहिए. उल्लेखनीय है कि इस मामले में पायलट ने अभी तक चुप्पी साध रखी थी. अब उन्होंने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है.
गुढ़ा ने कहा सीएम पद का फैसला जल्द होना चाहिए
वहीं पायलट के समर्थक मंत्री राजेन्द्र गुढा ने सीएम पद को लेकर बयान दिया था. गुढा ने अपने बयान में आलाकमान से सीएम पद का फैसला जल्द करने की मांग की थी. इसके साथ ही गुढा ने करीब सवा महीने पहले हुए सियासी बवाल के लिए जिन तीन नेताओं मंत्री शांतिलाल धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेन्द्र राठौड़ को नोटिस जारी किए गए हैं उन पर कार्रवाई की मांग भी की थी. गुढा ने कहा कि उनके हिसाब से तो तीनों बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. पायलट और गुढा के इन बयानों के बाद राजस्थान की राजनीति एक बार फिर गरमा हुई है.
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कसा तंज
वहीं कांग्रेस में चल रही इस तकरार पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि गहलोत सरकार में उठापटक शुरू हो गई है. चिंगारी सुलग गई है. अब सरकार में ज्वाला धधकेगी. लगता है पायलट के सब्र का बांध टूट गया है. आलाकमान ने पायलट से किया वादा नहीं निभाया. कांग्रेस की गुटबाजी उसे ले डूबेगी.
(इनपुट- सचिन कुमार शर्मा एवं बाबूलाल धायल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 17:41 IST