नेहरू 17 तो इंदिरा 16 बार अब PM इतिहास के पन्‍नों में दर्ज कराएंगे नाम

Independence Day 2024: देश 77वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी इस मौके पर सुबह साढ़े सात बजे से लाल किले की प्राचीर से भाषण देंगे. देश की अर्थव्‍यवस्‍था, आतंकवाद, बांग्‍लादेश हिंसा जैसे मुद्दे पर पीएम अपनी बात रख सकते हैं.

नेहरू 17 तो इंदिरा 16 बार अब PM इतिहास के पन्‍नों में दर्ज कराएंगे नाम
हाइलाइट्स पीएम मोदी 11वीं बार लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. 17 बार नेहरू और 16 बार इंदिरा गांधी लाल किले से भाषण दे चुकी हैं. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में उनका पहला संबोधन होगा. नई दिल्‍ली. भारत अपना 77वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. पीएम मोदी के लिए यह दिन और भी खास होने वाला है. वो तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपने इस कार्यकाल में पहली बार लालकिले की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहराएंगे. पीएम मोदी कुल 11वीं बार लालकिले से भाषण देखकर इतिहास रचने वाले हैं. वो ऐसा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री होंगे. जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद पीएम मोदी पहले ऐसे पीएम बनने वाले हैं जो इस ऐतिहासिक पलों का हिस्‍सा बनेंगे. इससे पहले नेहरू 17 और इंदिरा गांधी 16 बार लाल किले से भाषण देकर इतिहास रच चुकी हैं. सुबह साढ़े 7 बजे शुरू होगा भाषण… लाल किले पर पहुंचकर पीएम मोदी का भाषण लाइव सुनने की व्‍यवस्‍था की गई है. हालांकि वहां सीटें लिमिटेड हैं और पहले ही बुक हो चुकी हैं. ऐसे में लोगों के पास लाइव स्‍ट्रीमिंग के माध्‍यम से पीएम मोदी का स्‍वतंत्रता दिवस पर भाषण सुनने का मौका है. टीवी और मोबाइल फोन पर प्रधानमंत्री का भाषण लाइव सुना जा सकता है. दूरदर्शन पर पीएम के भाषण का लाइव प्रसारण उपलब्‍ध रहेगा. इसके अलावा अन्‍य न्‍यूज चैनल पर भी इसका प्रसारण होगा. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा. यह भी पढ़ें:- फेमस शिल्‍पकार अरुण योगीराज… US जाना चाहते थे, पर नहीं मिला वीजा, राम मंदिर से क्‍या है कनेक्‍शन? PMO भी उपलब्‍ध कराएगा पीएम का भाषण… पीएम मोदी के अपने यूट्यूब चैनल के अलावा  BJP के यूट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री का भाषण उपलब्‍ध रहेगा. भारत सरकार के प्रेस विभाग यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्‍यूरा (PIB) भी पीएम के भाषण की पल-पल की जानकारी लोगों तक पहुंचाएगा. उनके एक्‍स हैंडल पर भी लाइव भाषण उपलब्‍ध रहेगा. प्रधानमंत्री ऑफिस यानी PMO पर भी पीएम की लाइव स्‍पीच उपलब्‍ध रहेगी. बांग्‍लादेश पर होगी बात.. माना जा रहा है कि पीएम मोदी लालकिले की प्राचीर से भारत की उभरती अर्थव्‍यवस्‍था के बारे में अपने अभिभाषण के दौरान कई अहम जानकारियां उपलब्‍ध कराएंगे. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के मुद्दे पर अपना पक्ष रख सकते हैं. पड़ोसी देश में नई अंतरिम सरकार का गठन होने के बाद भारत-बांग्‍लादेश के कूटनीतिक रिश्‍तों के समीकरण बदल गए हैं. Tags: Independence day, Pm narendra modi, Red FortFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 22:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed