15 वोटर ले आओ जिन्‍हें मृत घोषित कर नाम काटेSC का आदेश

Supreme Court on Voter List Controversy: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव मॉडिफिकेशन यानी SIR पर सुनवाई की. इस दौरान कपिल सिब्‍बल और प्रशांत भूषण ने अपनी दलीलें दी. बेंच ने कड़े शब्‍दों में कहा कि अगर 15 ऐसे नाम सामने लाए गए जिनके नाम काट दिए गए हैं और वो जीवित हैं तो कोर्ट एक्‍शन लेगा.

15 वोटर ले आओ जिन्‍हें मृत घोषित कर नाम काटेSC का आदेश