झुलस रही हैं फसलें डॉ अंकित का स्मोक और स्प्रे वाला नुस्खा नोट कर लें देखते ही देखते भागेगा पाला

Winter Crop Care Tips: इस समय लगातार गिरता तापमान, घना कोहरा और शीतलहर किसानों के लिए चिंता का कारण बना है. ठंड में पड़ने वाला पाला खासकर सब्जी, दलहन, तिलहन और बागवानी फसलों के लिए बेहद हानिकारक होता है. इससे खेतों में लगी फसलें झुलस जाती हैं. उत्पादन व गुणवत्ता दोनों प्रभावित होती हैं. तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा के प्रोफेसर डॉ.अंकित तिवारी ने किसानों को पाले से बचाव के कुछ आसान और असरदार उपाय बताए हैं.

झुलस रही हैं फसलें डॉ अंकित का स्मोक और स्प्रे वाला नुस्खा नोट कर लें देखते ही देखते भागेगा पाला