5 Cr की सुपारी हुस्न का जाल हनी ट्रैप में फंस गए बांग्लादेशी MP क्या है यह
5 Cr की सुपारी हुस्न का जाल हनी ट्रैप में फंस गए बांग्लादेशी MP क्या है यह
बांग्लादेश के सांसद अनवारुलल अजमी अनार की हत्या हो गई. कोलकाता में एक फ्लैट से बीते दिनों उनका शव मिला. कोलकाता पुलिस को समझ नहीं आ रहा कि आखिर बांग्लादेशी सांसद की मौत कैसे हुई. अगर हत्या हुई भी तो किसने की और क्या वजह है? कोलकाता पुलिस और सीआईडी इस मामले को सुलझाने में जुटी है.
कोलकाता: बांग्लादेश के सांसद अनवारुलल अजमी अनार की हत्या हो गई. कोलकाता में एक फ्लैट से बीते दिनों उनका शव मिला. कोलकाता पुलिस को समझ नहीं आ रहा कि आखिर बांग्लादेशी सांसद की मौत कैसे हुई. अगर हत्या हुई भी तो किसने की और क्या वजह है? कोलकाता पुलिस और सीआईडी इस मामले को सुलझाने में जुटी है. इस बीच पश्चिम बंगाल सीआईडी ने हनी ट्रैप की आशंका जताई है. पुलिस का मानना है कि शायद बांग्लादेशी सांसद अनवारुल हनी ट्रैप के शिकार हुए होंगे. बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या में पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को हिरासत में ले लिया.
पुलिस का मानना है कि सांसद अनवारुल अजीम अनार को एक महिला न्यू टाउन के एक फ्लैट में प्रलोभन देकर ले गई थी. पुलिस को शक है कि फिर भाड़े के हत्यारों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई होगी. अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने हत्या मामले के मुख्य आरोपियों में से एक से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पश्चिम बंगाल के एक इलाके का निवासी है. हालांकि, पुलिस ने उस आरोपी व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की.
बांग्लादेशी सांसद का कोलकाता में मिला शव, 9 दिनों से थे लापता, पुलिस को हत्या का शक
5 करोड़ की सुपारी
पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाने के लिए आगे जांच की जा रही है कि वह व्यक्ति सांसद से क्यों मिला था और उन्होंने क्या चर्चा की थी. पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके दोस्तों में से एक ने उनकी (सांसद) हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी. अधिकारी ने कहा कि अवामी लीग के सांसद के दोस्त के पास कोलकाता में एक फ्लैट है और वह संभवत: इस समय अमेरिका में है.
हनी ट्रैप का शिकार हो गए सांसद साहब?
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कोलकाता के न्यू टाउन इलाके के जिस फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद को आखिरी बार प्रवेश करते देखा गया था, उसे उसके मालिक ने अपने दोस्त को किराये पर दिया था. इस फ्लैट का मालिक उत्पाद शुल्क विभाग का कर्मचारी है. उन्होंने कहा, ‘जांच से संकेत मिला कि बांग्लादेशी सांसद एक महिला द्वारा बिछाए गए ‘हनी ट्रैप’ में फंस गए, जो सांसद के दोस्त की भी करीबी थी. ऐसा लगता है कि महिला ने सांसद अनार को न्यू टाउन के फ्लैट में जाने का प्रलोभन दिया था. हमें आशंका है कि वहां पहुंचते ही उनकी हत्या कर दी गई.’ बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुजमन खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता से लापता सांसद की हत्या हुई है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आखिर क्या होता है यह हनी ट्रैप?
दरअसल, दुनियाभर में दुश्मनों का सीक्रेट जानने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. इन हथकंडों में सबसे बड़ा हथियार होता है हनी ट्रैप. दुनिया के कई देश हनी ट्रैप के सहारे दुश्मन देश के सीक्रेट को जानने की कोशिश में लगे रहते हैं. कभी भी जंग केवल सरहद पर ही नहीं होती, दुश्मन के घर में सेंधमारी करके और एन केन प्रकारेण उसका सीक्रेट जान लेना भी जंग का ही हिस्सा होता है. एक बार दुश्मन देश से जुड़ा कोई अहम दस्तावेज या खुफिया जानकारी हाथ लग जाए तो उसके खिलाफ रणनीति बनाना बेहद आसान हो जाता है. इन्हीं सब कामों के लिए महिला जासूसों की मदद ली जाती है. हनी ट्रैप में लड़की या कोई महिला टारगेट को अपने हुस्न के जाल में फंसाती है और प्रलोभन देकर उसे अपने कंट्रोल में कर लेती है. फिर मौका पाते ही अपने मकसद से जुड़ा सीक्रेट जान लेती है. इसमें सोशल मीडिया के मंच उसके अहम हथियार होते हैं. लड़की केवल मीठी-मीठी बातें ही नहीं करती है, बल्कि वीडियो-चैट को अपना हथियार बनाकर टारगेट को ब्लैकमेल भी करती है.
Tags: Bangladesh news, Crime News, Kolkata News, Kolkata PoliceFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 06:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed