Rubika Liyaquat Show: बादल की तरह मत गरजिए रूबिका लियाकत ने अपने शो में क्यों पकड़ा सर
बंगाल की राजनीति को लेकर माहौल काफी गरम नजर आता है. रूबिका लियाकत ने अपने शो गूंज में बादल देवनाथ से सवाल किया कि आखिर दीदी (ममता बनर्जी) को किस बात पर इतना गुस्सा आ रहा है. इतना पुछते ही बादल देवनाथ बरस पड़े. अमित शाह और बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए. कहा कि देश में चोरी और गुंडागर्दी का माहौल बनाया जा रहा है. इसी बीच बादल का गुस्सा बढ़ता दिखा और रूबिका ने उन्हें शांत कराया.