जब ये एयरक्राफ्ट कैरियर्स से भरते हैं उड़ान तो थर्रा उठता है समंदर से आसमान
Top 5 Fighter Jet: समंदर की लहरों पर जब युद्धपोतों की गड़गड़ाहट होती है और उनके डेक से फाइटर जेट उड़ान भरते हैं तो आसमान तक महसूस होता है. ये सिर्फ विमान नहीं, बल्कि उड़ती हुई लड़ाकू मशीनें होती हैं, जो दुश्मन के दिलों में खौफ और रणनीतिक मोर्चे पर बदलाव ला सकती हैं. एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात ये फाइटर जेट किसी भी नौसेना की ताकत को दोगुना कर देते हैं. (सभी फोटो Reuters)
