जज से कहेंगे पुलिसवाले कैसे वसूलते थे रिश्वत शख्स ने बताई पूरी कहानी
जज से कहेंगे पुलिसवाले कैसे वसूलते थे रिश्वत शख्स ने बताई पूरी कहानी
एक शख्स ने रिश्वतखोर पुलिसवालों की ऐसी करतूत बताई, जिससे सुनकर CBI अधिकारियों के भी कान खड़ हो गए. उन्होंने फिर पूरी प्लानिंग के साथ जाल बिछाया और इन दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. यहां सीबीआई ने शुक्रवार को रिश्वत लेने के आरोप में दो और पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मी सरिता विहार थाने में तैनात हैं. अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों पुलिसकर्मियों पर शादी के एक मामले में शिकायतकर्ता से 35,000 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है.
सीबीआई ने इससे पहले भी दिल्ली के कई थाने में रेड मारने के बाद 4 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था. हालांकि अब हुई ये दो नई गिरफ्तारियों से साफ पता चलता है कि रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों ने इस एक्शन से कोई सबक नहीं लिया.
सीबीआई ने बताया कि उसने सरिता विहार थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर और एक सहायक सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि इन दोनों ने शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज एफआईर को रद्द करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. इन पुलिसवालों की पहचान सब इंस्पेक्टर राज कुमार और एएसआई रघु राज के रूप में हुई है. सीबीआई ने जाल बिछाकर दोनों को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें- आतिशी मार्लेना ने ऐसा क्या कहा था जो लेनी पड़ी कोर्ट से जमानत, क्या है केजरीवाल के ट्वीट से लिंक?
अपनी शिकायत में पीड़ित ने दावा किया था कि उसका अपनी पत्नी के साथ वैवाहिक झगड़ा चल रहा था, जिसने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था. हाल ही में, उसने अपनी पत्नी के साथ विवाद सुलझा लिया और अब दोनों साथ रह रहे है. हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया और जब उन्होंने एफआईआर रद्द करने का अनुरोध किया तो उसकी पत्नी को भी झूठी गवाही के लिए फंसाने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें- भारत से क्या टकराएगा पाकिस्तान? महाराष्ट्र से ही मुकाबला कर ले तो गनीमत, अपना यह राज्य अकेले भारी, देख लें सबूत
शिकायतकर्ता ने कहा, ‘पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिए गए तो वे जज से मेरी पत्नी पर भारी जुर्माना लगाने को कहेंगे. मेरी पत्नी और मैं 20 जुलाई को थाने गए थे, लेकिन हमें बताया गया कि जांच अधिकारी थाने से बाहर हैं. बाद में, मैंने उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल किया और उन्होंने हमें मिलने के लिए बुलाया. उन्होंने मेरे माता-पिता के खिलाफ धारा 41A सीआरपीसी के तहत नोटिस भी जारी किया.’
उस शख्स ने अपनी शिकायत में कहा, ‘मैंने व्हाट्सएप पर हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया है और जरूरत पड़ने पर उसे पेश करूंगा. मेरा इरादा एसआई राज कुमार को कोई रिश्वत देने का नहीं है. प्लीज कानूनी कार्रवाई करें.’
Tags: Bribe news, CBI Raid, Delhi policeFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 10:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed