Rajasthan: बारिश ने फिर धारण किया रौद्र रूप कोटा संभाग में बाढ़ के हालात स्कूलों में अवकाश घोषित
Rajasthan: बारिश ने फिर धारण किया रौद्र रूप कोटा संभाग में बाढ़ के हालात स्कूलों में अवकाश घोषित
Rajasthan weather alert: राजस्थान में बार फिर से भारी बारिश (Monsoon Rain) के कारण हालात बिगड़ने लग गये हैं. राजस्थान में चौतरफा हो रही बारिश के कारण कई नदियों उफान पर आ गई हैं. सबसे बुरे हालात हाड़ौती यानी कोटा संभाग के हैं. यहां बाढ़ जैसे हालात (Flood Situation) हो गये हैं. भारी और लगातार बारिश के कारण कोटा और झालावाड़ में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिये गये हैं. पढ़ें बारिश से जुड़े तमाम अपडेट.
हाइलाइट्सचंबल, पार्वती और कालीसिंध नदी का जलस्तर बढ़ाभारी बारिश के कारण कोटा बैराज के एक दर्जन गेट खोल दिये गये हैं
जयपुर. राजस्थान में मानसून की बारिश (Monsoon Rain) ने एक बार फिर से रौद्र रूप धारण कर लिया है. राजस्थान के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ने लग गये हैं. कोचिंग सिटी कोटा में फिर से बाढ़ जैसे हालात (Flood Situation) हो गये हैं. कोटा में हो रही भारी बारिश के कारण स्कूलों में सोमवार का अवकाश घोषित कर दिया गया है. वहीं झालावाड़ में भी भारी बारिश के दौर को देखते हुये सोमवार और मंगलवार दो दिन के लिये सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. भारी और लगातार बारिश के कारण प्रदेश की कई नदियां उफान पर आ गई हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बार हाड़ौती यानी कोटा संभाग में बारिश जमकर कहर बरपा रही है.
मौसम विभाग ने सोमवार को कोटा संभाग के बारां व झालावाड़ और उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं कोटा, बूंदी, बांसवाड़ा, चित्तौड़, डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में भी झमाझम बारिश के आसार जताये हैं. इन जिलों में भी कहीं-कहीं अत्यंत भारी और कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. जयपुर में आज सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है. सुबह आठ बजे जयपुर शहर में इस कदर बादल छाये की एक बार फिर अंधेरा हो गया और वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा.
कोटा बैराज के एक दर्जन गेट खोले
कोटा में भारी बारिश के चलते जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बुनकर ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश रखने के आदेश जारी किये हैं. कोटा शहर समेत इसके ग्रामीण इलाकों में रातभर से भारी बारिश हो रही है. कोटा में सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 224 एमएम बारिश हो चुकी है. बारिश के चलते चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण कोटा बैराज के एक दर्जन गेट खोले गए हैं. कोटा बैराज के करीब ढाई लाख क्यूसेक पानी की पानी निकासी की जा रही है. शहर सहित ग्रामीण के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. कोटा ग्रामीण के कई इलाके बने टापू हुए हैं.
पार्वती और कालीसिंध नदियां आईं उफान पर
वहीं राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच में स्थित पार्वती नदी उफान पर है. खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर भी करीब 15 फीट पानी आने से कोटा-श्योपुर राजमार्ग संख्या 70 अवरुद्ध हो गया है. कुआंजापुर की सुरथाक पुलिया पर पानी आने से यहां मार्ग अवरुद्ध हो गया है. बारां, बड़ौदा श्योपुर राजमार्ग भी बंद हैं. इटावा क्षेत्र में ढिबरी की कालीसिंध नदी में भी उफान आया हुआ है. नदी की पुलिया पर 1 फीट की चादर चल रही है.
इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कटा
इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. कोटा उत्तर विधायक एवं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क में बनाये हुये हैं. उन्होंने जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए दिए विशेष निर्देश दिये हैं. मंत्री शांति धारीवाल ने आमजन से अपील की है कि जिला प्रशासन की ओर से जारी की जा रही गाइडलाइन की पालना करें.
(इनपुट- ओमप्रकाश मारू, योगेश त्यागी और तरुण शर्मा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Heavy rain alert, Heavy Rainfall, Jaipur news, Jhalawar news, Kota news, Rajasthan news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 11:08 IST