Video: किसी भी मौसम में दिन-रात की तस्वीरें भेजेगा यह सैटेलाइट ISRO ने छोड़े 3 उपग्रह जानें इस मिशन की खासियत

ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने गुरुवार को PSLV-C53 मिशन लॉन्च किया. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से शाम 6.02 बजे तीन सैटेलाइट लॉन्च किए गए.PSLV-C53/DS-EO सैटेलाइट हर मौसम में दिन और रात तस्वीरें खींचने की क्षमता रखता है. यह पीएसलवी ऑर्बिटल प्रायोगिक मॉड्यूल के साथ एक प्लेटफॉर्म के रूप में धरती की परिक्रमा करेगा.

Video: किसी भी मौसम में दिन-रात की तस्वीरें भेजेगा यह सैटेलाइट ISRO ने छोड़े 3 उपग्रह जानें इस मिशन की खासियत
श्रीहरिकोटा: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार को PSLV-C53 मिशन लॉन्च किया. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से शाम 6.02 बजे तीन सैटेलाइट लॉन्च किए गए. ये सभी उपग्रह सिंगापुर से हैं, जिन्हें PSLV-C53 पर लॉन्च किया गया. इसरो ने बताया कि, यह उसकी कमर्शियल ब्रांच न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का दूसरा मिशन है. जबकि अंतरिक्ष एजेंसी के लिए 55वां मिशन था. PSLV-C53/DS-EO सैटेलाइट हर मौसम में दिन और रात तस्वीरें खींचने की क्षमता रखता है. यह पीएसलवी ऑर्बिटल प्रायोगिक मॉड्यूल के साथ एक प्लेटफॉर्म के रूप में धरती की परिक्रमा करेगा और अलग-अलग एंगल से धरती की तस्वीरें उपलब्ध कराएगा. इस सैटेलाइट का वजन 365 किलोग्राम है. #WATCH | Andhra Pradesh: PSLV-C53/DS-EO and 2 other co-passenger satellites launched from the 2nd Launch Pad, SDSC-SHAR, Sriharikota. It accompanies PSLV Orbital Experimental Module (POEM) orbiting the earth as a stabilized platform. (Source: ISRO) pic.twitter.com/zfK8SZJcvr — ANI (@ANI) June 30, 2022 वहीं दूसरे सैटेलाइट का भार 155 किलोग्राम और तीसरे उपग्रह का वजन 2.8 किलोग्राम है. इन तीनों सैटेलाइट को 570 किलोमीटर की ऊंचाई पर अंतरिक्ष में स्थापित किया गया. यह लोअर अर्थ आर्बिट है. यह भी पढ़ें: मंगल की सतह पर दिख रहीं ऐसी दरारें, क्यों निकला काला-नीला धुआं? बता दें कि 1993 से अब तक 57 पीएसएलवी रॉकेट लॉन्च किए गए हैं. यह 55वीं लॉन्चिंग थी. इनमें से सिर्फ 2 रॉकेट की लॉन्चिंग ही फेल हुई है. भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो अपने देश के साथ-साथ अन्य देशों के सैटेलाइट को भी अंतरिक्ष में स्थापित करती है. स्पेस मार्केट में इसरो की भागीदारी बढ़ाने के लिए न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड कंपनी बनाई गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: ISRO, Space ScienceFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 20:35 IST