बुधवार से फिर खुल जाएंगे दिल्ली के स्कूल बिगड़ी हवा के बीच सरकार का फैसला कक्षा में कराएंगे सांस की कसरतें

Delhi Schools Reopen: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन दिन में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद स्कूल बुधवार से फिर खुल जाएंगे. दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के बाद शनिवार से प्राथमिक कक्षाओं को बंद कर दिया गया था. दिल्ली सरकार ने सोमवार को स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया.स्कूलों ने बच्चों के बचाव के लिए अनेक कदम उठाये हैं जिनमें कक्षाओं में सांस संबंधी व्यायाम कराना और मानसिक तथा भावनात्मक स्वास्थ्य के सत्र आयोजित करना शामिल है.

बुधवार से फिर खुल जाएंगे दिल्ली के स्कूल बिगड़ी हवा के बीच सरकार का फैसला कक्षा में कराएंगे सांस की कसरतें
हाइलाइट्सबच्चों को कक्षाओं में सांस संबंधित कसरतें कराएंगे स्कूलदिल्ली का एक्यूआई मंगलवार सुबह लगातार चौथे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा बच्चों के भोजन को लेकर रखा जाएगा विशेष ध्यान नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन दिन में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद स्कूल बुधवार से फिर खुल जाएंगे. दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने के बाद शनिवार से प्राथमिक कक्षाओं को बंद कर दिया गया था. दिल्ली सरकार ने सोमवार को स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने गत शुक्रवार को अनेक उपायों की घोषणा की थी, जिसके तहत शनिवार से स्कूलों में प्राथमिक कक्षाएं नहीं लगना और दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मियों का घर से काम करना शामिल था. स्कूलों ने बच्चों के बचाव के लिए अनेक कदम उठाये हैं जिनमें कक्षाओं में सांस संबंधी व्यायाम कराना और मानसिक तथा भावनात्मक स्वास्थ्य के सत्र आयोजित करना शामिल है. भोजन को लेकर बरतें सावधानियां एमआरजी स्कूल, रोहिणी की प्राचार्य अंशु मित्तल ने कहा कि छात्रों को एक लिखित दिशानिर्देश बांटने पर विचार किया जा रहा है, जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह का भोजन करें, किस तरह के पेय लें और किस तरह का व्यवहार अपनाएं. AQI मंगलवार को बहुत खराब रहा दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार सुबह लगातार चौथे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहा जो इससे पहले ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया था. मौसम विज्ञानियों ने आज रात में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Arvind kejriwal, Delhi air pollution, Delhi School Reopen, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 21:38 IST