India-Pakistan Tension: रील बहादुरों पर हो कार्रवाई दुश्मनों के हाथ लग जाती है अहम जानकारी
India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं. इस बीच भारत सरकार ने बुधवार 7 मई को देश में मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया है. 1971 के जंग के बाद पहली ऐसा मॉक ड्रील हो रहा है. इससे युद्ध की आशंका प्रबल हो गई है. इस बीच रिटायर मेजर गौरव आर्या ने एक अहम बात कही है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सभी को रील्स बनाने से बचना चाहिए. खासकर सैन्य काफिले या उनकी तैनाती के बारे में कोई रील न बनाएं. क्योंकि इससे दुश्मन देश की सेना आसानी से उस इलाके को लोकेट कर लेती है. इससे सेना के लिए खतरा बढ़ा जाता है.
