कानपुर के फराज का अनोखा ऐलान बनाएंगे महाकाल के 51000 निशुल्क टैटू

Free Mahakal Tattoos: फराज का कहना है कि जिस तरह से रमजान का महीना मुस्लिम भाइयों के लिए पाक होता है उसी तरह हिंदुओं के लिए सावन का महीना भी खास महत्व रखता है. हिंदू मुस्लिम की एकता को बढ़ावा देने के लिए कानपुर के फराज ने महाकाल के 51000 फ्री टैटू बनाने का ऐलान किया है.

कानपुर के फराज का अनोखा ऐलान  बनाएंगे महाकाल के 51000 निशुल्क टैटू
अखंड प्रताप सिंह, कानपुर: सावन का पवित्र महीना चल रहा है देश भर से सावन में तरह-तरह की शिव भक्तों की तस्वीर सामने आ रही है तो वहीं कई ऐसी तस्वीर भी सामने आ रही है जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता की लोग अनोखी मिसाल पेश कर रहे हैं. चाहे वह मुस्लिम भक्त शिव कावड़ लेकर जाने का मामला हो या फिर मुस्लिमों के द्वारा जगह-जगह पर कावड़ियों की सेवा करने के वीडियो सामने आ रहे हैं. वहीं कानपुर महानगर में भी एक आर्टिस्ट अपनी आर्ट से न सिर्फ शिव भक्ति का पैगाम दे रहा है बल्कि हिंदू मुस्लिम एकता का भी एक अनोखा उदाहरण पेश कर रहा है. कानपुर के रहने वाले फर्ज जावेद ने सावन में शिव भक्तों के लिए 51000 महाकाल के टैटू बनाने का निर्णय लिया है और वह लोगों को निशुल्क टैटू बनाकर दे रहे हैं. राम मंदिर निर्माण में भी बनाए थे निशुल्क टैटू जब अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर की स्थापना की गई थी तब भी उन्होंने भगवान राम के नाम के 51000 निशुल्क टैटू बनाने का ऐलान किया था. अब एक बार फिर से सावन के महीने में उन्होंने महाकाल का टैटू बनाने का ऐलान किया है और वह लोगों के लिए निशुल्क महाकाल के टैटू बना रहे हैं. एक टैटू की कीमत आती है लगभग 14 सौ रुपए फराज ने बताया कि कोई भी धर्म हो वह लोगों को जोड़ना जानते हैं न कि तोड़ना. हिंदू धर्म हो या मुस्लिम धर्म हो उन्हें दोनों के प्रति आस्था है और वह दोनों धर्म को पढ़ते हैं समझते हैं. हर धर्म एकता की बात कहता है लोगों की मदद करने की बात करता है. कोई धर्म हमें लड़ना नहीं सिखाता है. वह भी लोगों को फ्री में टैटू बनाकर पुण्य का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रमजान का महीना बेहद पाक होता है वैसे हिंदू धर्म में सावन का महीना भी बेहद पाक होता है.जिस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया कि वह लोगों के लिए निशुल्क टैटू बनाकर पुण्य कमाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि एक टैटू को बनाने में लगभग ₹1400 की लागत आती है वहीं 51000 टैटू की बात की जाए तो इसकी कीमत लगभग 7 से 7.5 करोड रुपए आएगी लेकिन वह किसी से एक रुपए नहीं लेंगे वह निशुल्क यह टैटू बनाएंगे. Tags: Kanpur city news, Local18, Mahakal temple, Sawan MonthFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 14:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed