राहुल और रायबरेली की सियासत आसान नहीं है सोनिया गांधी की विरासत को संभालना!
राहुल और रायबरेली की सियासत आसान नहीं है सोनिया गांधी की विरासत को संभालना!
रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस द्वारा अपने पत्ते खोले जाने पर उत्तर प्रदेश में लोकभा चुनाव और भी दिलचस्प हो गए हैं. यहां की सियासी हवा और ज्यादा गर्म हो गई है. अपनी मां सोनिया गांधी की पारंपरिक सीट रायबरेली में राहुल गांधी का मुकाबला पुराने कांग्रेसी और वर्तमान में योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह तथा बीएसपी उम्मीदवार ठाकुर प्रसाद यादव से हो रहा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर लंबे समय से चला आ रहा सियासी सस्पेंस अब खत्म हो गया है. राहुल गांधी ने गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रायबरेली से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. केरल की वायनाड सीट से दो बार चुनाव लड़ रहे (वायनाड से राहुल गांधी सांसद हैं और अब यहां दूसरे चरण में चुनाव हो चुका है) राहुल गांधी रायबरेली से भी चुनावी ताल ठोक रहे हैं. उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी-बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह और बहुजन समाज पार्टी-बीएसपी के ठाकुर प्रसाद यादव से होगा. हालांकि यहां से अभी तक 24 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में गठबंधन हैं, इसलिए उनका मुकाबला सीधे-सीधे बसपा और बीजेपी से है.
रायबरेली देश की हॉट लोकसभा सीटों में शामिल हैं. चूंकि यह गांधी परिवार की पुरानी सीट रही है, इसलिए राहुल गांंधी के नामांकन के दौरान एक प्रकार से कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला. राहुल के साथ उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, बहनोई राबर्ट वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिखाई दिए. राहुल गांधी के नामांकन में भले ही कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन दिखलाई दिया हो, लेकिन उनके आगे अपनी मां सोनिया गांधी की राजनीतिक विरासत को संभालना आसान नहीं होगा. क्योंकि राहुल का मुकाबला पुराने कांग्रेसी दिनेश प्रताप सिंह से हो रहा है.
राहुल गांधी का मुकाबला पुराने कांग्रेसी से
दिनेश प्रताप सिंह वर्तमान में योगी सरकार में मंत्री हैं. 2019 से पहले वे कांग्रेसी हुआ करते थे. दिनेश प्रताप सिंह पूर्व में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. वे 2010 से 2016 और 2016 से 2022 तक एमएलसी रहे. 2018 में वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. तीसरी बार वे फिर से जीते और योगी सरकार में मंत्री बने. 2019 के लोकसभा चुनाव में दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली सीट से सोनिया गांधी के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. और इस चुनाव में सोनिया गांधी को 5.34 लाख वोट मिले थे, जबकि दिनेश प्रताप सिंह को 3.67 लाख वोट. यह सोनिया गांधी की रायबरेली में अब तक की सबसे कम अंतर की जीत थी.
समाजवादी पार्टी के बागी विधायक का समर्थन
इसके अलावा रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे भी आ गए हैं. इससे बीजेपी का पक्ष और ज्यादा मजबूत हो गया है. क्योंकि रायबरेली लोकसभा सीट भले ही गांधी परिवार की हो, लेकिन यहां विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का डंका बजता है. पांच में चार विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी के विधायक हैं. हालांकि, यह भी याद रखना होगा कि रायबरेली सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है. यहां के लोगों का गांधी परिवार से खास लगाव है. लेकिन ये भी सच ही गांधी परिवार की ही एक और पारंपरिक सीट अमेठी लोकसभा सीट पर पिछले चुनावों में बीजेपी की स्मृति ईरानी ने सेंध लगाकर कब्जा कर लिया था. जिस प्रकार पूरे देश में कांग्रेस का गढ़ लगभग ढहता जा रहा है, उस हिसाब से रायबरेली की जनता भी अमेठी की तरह की उलटफेर कर दे, कहा नहीं जा सकता. इसके अलावा खुद सोनिया गांधी इस बार रायबरेली सीट छोड़कर राजस्थान से राज्यसभा की सीट पर संसद पहुंच गई हैं. यह भी एक प्रकार से रायबरेली की जनता को सोनिया गांधी का बीच में छोड़ना ही हुआ. इसका असर भी चुनावों में दिखाई दे सकता है.
रायबरेली लोकसभा सीट
रायबरेली लोकसभा सीट पर 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा. इस सीट पर कुल 21 लाख, 45 हजार, 820 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11.20 लाख और महिला वोटरों की संख्या 10.25 लाख है. रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच विधान सभा सीट बछरावां, हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी और ऊंचाहार शामिल हैं. इनमें से रायबरेली सीट से बीजेपी की अदिति सिंह विधायक हैं, बाकि 4 पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. मनोज पांडे ऊंचाहार विधानसभा सीट से विधायक हैं.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Amethi Rae Bareli Politics, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Raebareilly News, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 15:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed