कीट-पतंगे ही नहींये मक्खी भी है खतरनाक काटने मात्र से पशु हो जाते हैं बीमार
कीट-पतंगे ही नहींये मक्खी भी है खतरनाक काटने मात्र से पशु हो जाते हैं बीमार
बरसात में पशुओं में भी तरह-तरह की बीमारियां देखने को मिलती हैं. इसके पीछे बड़ी मक्खी भी हो सकती है. दरअसल, इस मौसम में एक मक्खी के काटने से पशु गंभीर रूप से बीमार हो सकते हैं. उनकी जान भी जा सकती है. इसके लिए लोगों को पशुओं का बचाव करते रहना चाहिए, जिससे उन्हें मक्खी द्वारा होने वाली ट्रिपैनोसोमा नाम की खतरनाक बीमारी से बचाया जा सके.