कर्नाटक में प्रकृति का प्रहार! लैंडस्लाइड में मौत की संख्या पहुंची 8

Karnataka Landslide: केरल में प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला है. यहां लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं और नौसेना का घटनास्थल तथा गंगावली नदी में तलाशी अभियान जारी है.

कर्नाटक में प्रकृति का प्रहार! लैंडस्लाइड में  मौत की संख्या पहुंची 8
बेंगलुरु: उत्तर कन्नड़ जिले के शिरूर गांव में भूस्खलन के चलते लापता हुई एक महिला का शव मंगलवार को तलाशी अभियान के दौरान गंगावली नदी से बरामद किया गया. इसके साथ ही घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं और नौसेना का घटनास्थल तथा गंगावली नदी में तलाशी अभियान जारी है. पुलिस अधीक्षक (कारवाड़) नारायण एम. ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान हमें एक और शव मिला जो 65 वर्षीय एक महिला का था. सड़ी-गली लाश गंगावली नदी से बरामद की गई. केरल निवासी ट्रक चालक (अर्जुन) सहित तीन और लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है.’’ पढ़ें- Budget 2024: बाढ़ से मिलेगी राहत, वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन, इंफ्रा भी होगा सुपर से ऊपर! आम बजट में बिहार ने लूट लिया लहर! भारतीय सेना मानवीय सहायता और आपदा राहत दल में मराठा लाइट इंफ्रैंट्री रेजिमेंट बेलगावी के एक अधिकारी, दो जूनियर कमीशन अधिकारी और 55 अन्य लोग तथा कॉलेज आफ मिलिट्री इंजीनियरिंग पुणे के एक जूनियर कमीशन अधिकारी और दो अन्य अधिकारी शामिल रहे. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में बचाव उपकरणों समेत सेना की टीम ने ग्राउंड पेनिट्रेशन रडार, डीप सर्च मेटल डिटेक्टर, ओवरबोर्ड मोटर युक्त राफ्ट और विशेष चढ़ाई उपकरणों के साथ ही अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं. 16 जुलाई को हुए भारी भूस्खलन के दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा प्राप्त उपग्रह चित्रों के अनुसार एक ट्रक के नदी में गिरने की आशंका है. सेना की टीम ‘फेरेक्स लोकेटर’ – जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार) के साथ आपरेशन का संचालन कर रही है. यह पानी के नीचे और मिट्टी में धातुओं का पता लगाने के लिए एक विशेष उपकरण है. भूस्खलन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है. Tags: Flood alert, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 13:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed