राजस्थान में गर्मी के मौसम में भी इस शहर में हो रहा ठंडक का अहसास आप भी आइए

Mount Abu News: राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में इन दिनों मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. यहां गर्मी के मौसम में हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है. माउंट आबू के मौसम का लुत्फ लेने के लिए यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है.

राजस्थान में गर्मी के मौसम में भी इस शहर में हो रहा ठंडक का अहसास आप भी आइए
प्रतीक सोलंकी. सिरोही. राजस्थान की गर्मी के कहर से हर कोई वाकिफ है. रेतीले धोरों में जानलेवा गर्मी से जगप्रसिद्ध है. हालांकि अब मानसून आ गया है लिहाजा पारे का मिजाज नरम पड़ गया है. लेकिन राजस्थान में एक ऐसी जगह भी है जहां गर्मी के मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है. यह जगह है माउंट आबू. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में गर्मी में गुलाबी सर्दी का मजा लेने के लिए पर्यटकों का मजमा लगा हुआ है. यह भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित माउंट आबू का यह इलाका गुजरात से सटा हुआ है. यहां से राजस्थान से भी ज्यादा गुजरात के लोग मौसम का आनंद लेने के लिए आते हैं. हिल स्टेशन होने और यहां प्रसिद्ध नक्की झील होने के कारण तापमान राजस्थान के मैदानी इलाके के मुकाबले कम रहता है. अब बारिश आ जाने से तापमान और गिर गया गया. बुधवार को यहां दिन का अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 21.4 डिग्री दर्ज किया गया था. पर्यटकों की रेलमपेल लगी हुई है इसके कारण यहां रात में ही नहीं बल्कि दिन में भी हल्की गुलाबी सर्दी को महसूस किया जा सकता है. बीते तीन चार दिन से यहां का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है. माउंट आबू में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है. इससे यहां शीतल बयार बह रही है. हिल स्टेशन की सड़कों पर पर्यटकों की रेलमपेल लगी हुई है. मौसम की मेहरबानी से यहां के कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक छाई हुई. पर्यटक जब यहां बोट में बैठकर नक्की झील में उतरते हैं तो उनके खुशी देखते ही बन रही है. तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आ गई है लगातार दो दिन हुई बारिश से यहां के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आ गई है. इसके चलते सैलानी जमकर मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं. पहाड़ों पर बादलों की लुकाछिपी का खेल देखकर पर्यटक मस्त हो रहे हैं. इससे माउंट आबू की वादियां पूरी तरह से गुलजार हो रही हैं. यहां के प्राकृतिक नजारों को बच्चे से लेकर बड़े तक अपने कैमरों में कैद रहे हैं. अगर आप भी गर्मी के मौसम में हल्की सर्दी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो जल्द माउंट आबू जाने की तैयारी कर लें. फिर पता नहीं मौसम कब पलटा खा जाए. Tags: Mount abu, Rajasthan news, Sirohi newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 12:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed