सम्मक्का सारलम्मा मंदिर में डिजिटल हुंडी शुरू भक्त QR स्कैन कर चढ़ावा भेज सके
Sammakka Saralamma Temple : तेलंगाना के प्रसिद्ध सम्मक्का सारलम्मा मंदिर में डिजिटल हुंडी शुरू की गई है. अब भक्त QR कोड स्कैन कर सीधे बैंक खाते में चढ़ावा भेज सकते हैं. यह कदम भक्तों के लिए सुविधाजनक, नकद रहित और सुरक्षित है, साथ ही मंदिर प्रशासन के लिए फंड प्रबंधन आसान और पारदर्शी बनाएगा. 2026 के मेले की तैयारियों में यह एक आधुनिक पहल है.
