अयोध्या में होगा राम कथा संग्रहालय का कायाकल्प

निर्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि राम कथा संग्रहालय का निर्माण प्रारंभ हो चुका है .राम कथा संग्रहालय में जितनी भी गैलरी है उसकी आवश्यकता अनुसार निर्माण किया जा रहा है. आगामी 4 महीने में प्रारंभिक कार्य राम कथा संग्रहालय का पूरा कर लिया जाएगा .

अयोध्या में होगा राम कथा संग्रहालय का कायाकल्प
अयोध्या: राम मंदिर के बाद अब राम भक्त के लिए राम मंदिर ट्रस्ट एक संग्रहालय का निर्माण कर रहा है. ये सरयू तट पर स्थित है जिसका कायाकल्प राम मंदिर ट्रस्ट बदलने जा रहा है. हालांकि राम कथा संग्रहालय में पहले से राम मंदिर से जुड़े कई ऐतिहासिक धरोहर मौजूद है जब राम मंदिर की खुदाई हुई थी तो उस दौरान जितने भी पत्थर मिले थे उसको राम कथा संग्रहालय में रखा गया था ताकि राम भक्त उसको देख सके. इसके अलावा राम कथा संग्रहालय में पर्यटन विभाग ने चार डिजिटल गैलरी का भी निर्माण कराया था जिसमें प्रभु राम से जुड़े जीवन चरित्र को फिल्मांकन के जरिए प्रदर्शित किया जा रहा था लेकिन अब राम मंदिर ट्रस्ट राम कथा संग्रहालय का कायाकल्प बदलने जा रहा है. आगामी जुलाई और अगस्त से राम भक्तों के लिए फिर से डिजिटल गैलरी संचालित कर दिया जाएगा इसके साथ ही इस डिजिटल गैलरी में अब प्रभु राम के साथ-साथ पवन पुत्र हनुमान की भी गाथा दिखाई जाएगी. हालांकि आपको बताते चलें राम कथा संग्रहालय पहले राज सरकार के अधीन में था लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट ने राज सरकार से एमयू साइन के आधार पर अपने अंदर में ले लिया अब राम मंदिर ट्रस्ट वहां पर एक म्यूजियम का निर्माण करेगा म्यूजियम के साथ-साथ डिजिटल गैलरी का भी आनंद राम भक्त अब उठा सकेंगे. राम भक्तों के लिए राम कथा संग्रहालय अब आकर्षण का केंद्र होने वाला है. निर्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि राम कथा संग्रहालय का निर्माण प्रारंभ हो चुका है. राम कथा संग्रहालय में जितनी भी गैलरी है उसकी आवश्यकता अनुसार निर्माण किया जा रहा है. आगामी 4 महीने में प्रारंभिक कार्य राम कथा संग्रहालय का पूरा कर लिया जाएगा .पर्यटन विभाग ने पहले से डिजिटल गैलरी का निर्माण कराया था जिसमें रामायण कालीन दृश्य राम भक्तों को दिखाई जा रही थी राम मंदिर ट्रस्ट यह कोशिश करेगा कि राम कथा संग्रहालय में जो डिजिटल गैलरी का निर्माण पर्यटन विभाग द्वारा किया गया था उसका संचालन 15 जुलाई अथवा 15 अगस्त तक राम भक्तों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. केंद्र शासन की सहायता से विज्ञान विभाग के सहयोग से उन्होंने 7d टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक गैलरी में पवन पुत्र हनुमान के जीवन चरित्र को दिखाया जाएगा जिसका निर्माण आगामी चार से पांच महीने के अंदर कर लिया जाएगा. Tags: Ram Mandir, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 16:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed