किसान ने गेंदे की खेती से बदली अपनी किस्मत पहले से अब बढ़ गई कमाई
किसान ने गेंदे की खेती से बदली अपनी किस्मत पहले से अब बढ़ गई कमाई
बाराबंकी: वैसे तो हमारे देश में फूलों को धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा साज-सज्जा के कामों में भी उपयोग किया जाता है. इसके अलावा आए दिन होने वाले बड़े आयोजनों में फूलों से की जाने वाली डेकोरेशन में आकर्षक रंग बिरंगे फूलों की भारी डिमांड होती है. इसलिए फूलों की खेती किसानों को कम वक्त में बढ़िया मुनाफा दे जाती है. वहीं गेंदे की खेती भी बड़ी मुनाफे वाली होती है. इस फूल की खेती में आप कुछ हजार रुपये लगाकर आसानी से लाखों रुपये तक का मुनाफा कमा सकते हैं.