गोरखपुर में बनेगा गार्डनिया ग्लोरी मार्केट नोएडा की तर्ज पर होगा निर्माण

GDA के इस प्रोजेक्ट से शहरवासियों को विशेष सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

गोरखपुर में बनेगा गार्डनिया ग्लोरी मार्केट नोएडा की तर्ज पर होगा निर्माण
गोरखपुर: शहर में जल्द ही नोएडा के तर्ज पर ‘गार्डनिया ग्लोरी मार्केट’ तैयार किया जाएगा. यह मार्केट हाईटेक सुविधाओं और गाड़ियों के पार्किंग जैसी सुविधाओं से लैस होगा. यह मार्केट गोरखपुर में देवरिया बाईपास रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने बुध विहार में तैयार होगा. इस मार्केट को लगभग एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में तैयार किया जाएगा. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने परियोजना के लिए निजी फर्मों से ‘रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल’ (RFP) आमंत्रित किए हैं. GDA इस जगह पर आधुनिक मार्केट, रेस्टोरेंट, पार्किंग के साथ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग की सुविधा भी प्रदान करेगा. इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और ग्रीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित करना है. चुनी गई फर्म को परियोजना के विकास, संचालन और देखरेख का अधिकार दिया जाएगा. स्थानीय व्यापार और रोजगार में वृद्धि GDA के इस प्रोजेक्ट से शहरवासियों को विशेष सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. बुद्ध विहार व्यावसायिक योजना में होटल फाइव सेंसज के पीछे, लगभग 4,050 वर्ग मीटर की जमीन इस योजना का मुख्य स्थल होगा. यहां 752 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में पोर्टेबल कियोस्क और 66 फोर व्हीलर गाड़ियों के लिए स्मार्ट पार्किंग बनेगी. इसके अलावा, GDA यहां अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा, जो ग्रीन एनर्जी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा. इस पूरे डेवलपमेंट में GDA इस बात का ध्यान रखेगा कि स्थानीय लोगों को विशेष सुविधाएं मिलें और इसे हाईटेक तरीके से तैयार किया जाए. क्या बोले अधिकारी GDA के मुख्य अभियंता प्रभारी किशन सिंह ने बताया कि इस परियोजना में सभी चीजों को अच्छे से विकसित किया जाएगा. इसके साथ ही 1,800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के दोनों पार्कों का ब्यूटीफिकेशन किया जाएगा. ब्यूटीफिकेशन का काम वहां रह रहे लोगों और बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. पार्क को बेहतर तरीके से बनाया जाएगा, जिसमें बैठने की भी व्यवस्था होगी. किशन सिंह ने बताया कि इस परियोजना को उस फर्म को सौंपा जाएगा, जो इसका काम ठीक ढंग से कर सके. इसके लिए बिड जमा करने की अंतिम तिथि 2 अगस्त रखी गई है. इसी दिन बिड जमा की जाएगी और चयन भी किया जाएगा. Tags: Gorakhpur news, Local18FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 13:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed