सपा नेता मर्डर केस में 6 लोगों को उम्रकैद 2019 में दिनदहाड़े बरसाई थी गोलियां

Noida Latest News: नोएडा में समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या के मामले में कोर्ट ने 6 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है. साल 2019 में एक स्थानीय नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें 9 लोगों के खिलाफ केस चल रहा था, जिसमें से 3 लोगों को बरी कर दिया गया, जबकि 6 लोगों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा सुनायी गई है.

सपा नेता मर्डर केस में 6 लोगों को उम्रकैद 2019 में दिनदहाड़े बरसाई थी गोलियां
नोएडा. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या के मामले में कोर्ट का फैसला आ गया है. गौतमबुद्ध नगर जिले में साल 2019 में समाजवादी पार्टी (सपा) के दादरी इलाके के अध्यक्ष रामटेक कटारिया की हत्या कर दी गई थी. अब मामले में छह लोगों को दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा सुनायी गई है. कोर्ट ने सोमवार को छह दोषियों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है. हालांकि हत्या के मामले में तीन अन्य लोगों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रण विजय प्रताप सिंह की अदालत ने बरी कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अतिरिक्त जिला सरकारी अधिवक्ता (एडीजीसी) नितिन कुमार त्यागी ने बताया कि अदालत ने प्रत्येक दोषी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. कटारिया की 31 मई 2019 को दादरी इलाके की एक सड़क पर एक कार और दो मोटरसाइकिलों पर आए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या का कारण जमीन संबंधी विवाद था. UP Weather: यूपी में पड़ेगी बेतहाशा गर्मी, पूर्वी उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में इस तारीख को हीटवेव का अलर्ट छह दोषियों को आजीवन कारावास न्यायाधीश ने आदेश में कहा कि तथ्यों, परिस्थितियों, दोनों पक्षों द्वारा प्रस्तुत दलील और अपराध की प्रकृति तथा मृतक रामटेक कटारिया एवं उनके परिवार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस मामले में बालेश्वर, कपिल उर्फ राणा, अन्नू कटारिया, कृष्णा, चंद्रपाल और नितेश को उम्रकैद की सजा सुनाई जाती है. क्यों की गई थी हत्या मामले में दोषी पाया गया बालेश्वर तीन बार से वार्ड सभासद है. बालेश्वर और रामटेक के दादा दोनों भाई थे. दोनों की बीच जमीन बंटवारे की लड़ाई चल रही थी. साल 2018 में बालेश्वर के भाई रमेश का शव अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला था. उस हत्याकांड में रामटेक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में रामटेक को क्लीन चिट मिली थी, लेकिन बालेश्वर भाई की हत्या में रामटेक को ही जिम्मेदार मानता था. इस वजह से साल 2019 में रामटेक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. . Tags: Greater noida news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 08:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed