ऑफिस में बैठे थे डीएम अचानक आई एक महिला बोली- सिर्फ एक बात फिर जो हुआ 

AmbedkarNagar यूपी के अंबेडकर नगर के अकबरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां के जिलाधिकारी अविनाश सिंह के उस समय होश उड़ गए, जब उनके जनता दरबार में एक महिला आई. महिला ने वहां पहुंचते ही जो कहा उसे सुन हर कोई हैरान था. आइए जानते हैं पूरा मामला. (रिपोर्ट: मनीष कुमार वर्मा)

ऑफिस में बैठे थे डीएम अचानक आई एक महिला बोली- सिर्फ एक बात फिर जो हुआ 
अंबेडकर नगर. यूपी के अंबेडकर नगर में एक वृद्ध महिला अपने आपको कागजों में जिंदा साबित करने के लिए जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंची. उसने बताया कि उसे फाइलों में मृतक घोषित कर दिया गया है. वृद्ध महिला अब खुद के जिंदा होने का सबूत दे रही है. कलेक्टर के दरबार में पहुंच कर महिला खुद को जिंदा साबित करने का प्रयास कर रही है. गुरुवार को जब डीएम जनता दर्शन में बैठे थे, तभी एक वृद्ध महिला वहां पहुंच गई. कटेहरी विकास खंड के ग्राम पतौना निवासी केवला देवी पत्नी स्व जोखूराम ने डीएम अविनाश सिंह से शिकायत की. शिकायत में वृद्ध महिला ने कहा कि उसे मृतक घोषित कर दिया गया है. फाइलों में केवला देवी को मृतक घोषित कर उसका पेंशन भी बंद कर दिया गया. महिला ने डीएम अविनाश सिंह को अपनी आपबीती सुनाई तो डीएम भी सकते में आ गए. उन्होंने फौरन कार्रवाई का निर्देश दे दिया. इस मामले में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने उस समय की ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर दिया और एडीओ पंचायत समाज कल्याण विकास खंड कटेहरी को निलंबित करने के लिए संस्तुति की है. जानकारी के मुताबिक, एक साल से अधिक समय से केवला देवी खुद को जिंदा साबित करने में लगी है. केवला देवी ने डीएम से जब शिकायत की, तो डीएम अविनाश सिंह ने तत्काल इस पर कार्रवाई का निर्णय लिया और जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच अधिकारी नामित करते हुए इस मामले की तुरंत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा. बिहार का दबंग IPS ऑफिसर, अब इस जिले में हुई पॉस्टिंग, नाम सुनते ही छूट जाएंगे गुंडों के पसीने समाज कल्याण अधिकारी ने चंद समय में ही अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दी. जांच रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022-23 में तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी ने अपने स्त्यापन रिपोर्ट में केवला देवी को मृतक घोषित कर दिया था, जिसकी वजह से उसकी पेंशन बंद हो गई थी. डीएम के निर्देश पर वृद्धावस्था पेंशन पुनः बहल करने के लिए समाज कल्याण उत्तर प्रदेश को भेजा गया. क्या बोले डीएम? सत्यापन रिपोर्ट में लापरवाही और जिंदा महिला को मृतक घोषित करने वाले तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता शुक्ला के खिलाफ तत्काल निलंबन की  कार्रवाई करने और सहायक विकास अधिकारी के निलंबन के लिए पत्र का निर्देश डीएम ने दिया है. डीएम अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ग्राम पंचायत अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. वृद्ध महिला के पेंशन बहाली किए पत्र भेज दिया गया है. Tags: Ambedkar Nagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 17:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed