Cultivation fruits: इन फलों की खेती किसानों को कर देगी मालामालजानें सही तरीका

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में किसान पारंपरिक खेती के साथ-साथ अगर फलदार पौधों की खेती करे तो लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं. कन्नौज के किसान आलू, मक्का और धान की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. इससे इतर किसान फल की बागवानी भी कर सकते हैं. इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं है. बरसात के सीजन में फलदार पौधों का रोपण कैसे करना है और कैसे इसकी बागवानी कर आमदनी को बढ़ा सकते हैं, इसपर कृषि वैज्ञानिक अमर सिंह ने किसानों को जरूरी टिप्स भी दिया है.

Cultivation fruits: इन फलों की खेती किसानों को कर देगी मालामालजानें सही तरीका