बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ी अब 17 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
Muzaffarpur News: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 जनवरी कर दी है. पहले यह तिथि 10 जनवरी निर्धारित थी. बड़ी संख्या में छात्रों द्वारा कागजात की कमी और तकनीकी कारणों से आवेदन नहीं हो पाने की शिकायत के बाद निर्णय लिया गया है.