1000 रुपये किलो! गोलगप्पे जैसा चटपटा स्वादपेट की 100 बीमारियां भगाने वाला ये है जादुई अचार

रांची: वैसे तो आपने कई तरह के अचार खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अचार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी रेसिपी जानर आप हैरान रह जाएंगे. साथ ही इस अचार की कीमत जानकर माथा पकड़ लेंगे. जी हां! हम रांची के फुटकल साग के अचार की बात कर रहे हैं. यहां इसे औषिध के रुप में जाना जाता है. यह अचार लीवर, गैस, अपच और ब्लोटिंग की समस्या वाले लोगों के लिए रामबाण है. इसके अचार में अजवाइन, मेथी, सौफ जैसे मसाले भी हल्का फ्राई करके मिलाया जाता है. यह 3-4 दिनों में तैयार होता है. इस अचार की कीमत मार्केट में 1000 रुपये किलो है. आइये जानते हैं इस अचार के फायदे के बारे में.

1000 रुपये किलो! गोलगप्पे जैसा चटपटा स्वादपेट की 100 बीमारियां भगाने वाला ये है जादुई अचार