बदल गए तेवरअन्नदाता पर BJP MP कंगना रनौत के ताजा बयान से खुश हो जाएंगे किसान!

Kangana Ranaut News: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने किसानों को लेकर ताजा बयान दिया है. लेकिन इस बार कंगना उनके हक के लिए आवाजा उठा रही हैं.

बदल गए तेवरअन्नदाता पर BJP MP कंगना रनौत के ताजा बयान से खुश हो जाएंगे किसान!
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार अपने बयानों के चलते चर्चा में हैं.  काफी दिनों बाद हिमाचल पहुंची कंगना ने गांधी परिवार पर हमला बोला है. अब एक्ट्रैस कंगना ने किसानों के हितों पर भी अपनी बात रखी और माना जा रहा है कि किसानों को लेकर उनके तेवर बदले बदले नजर आ रहे हैं. मंडी में कंगना ने कहा कि किसानों के जो हितकारी घाटे हैं, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए. इसके लिए किसानों को भी चाहिए, वे अपनी आवाज को उठाएं, क्योंकि, वे देश के अन्नदाता हैं और उन्हें अपनी बात रखने के लिए आगे आना चाहिए. हालांकि, कंगना ने यह भी कहा कि उनका यह बयान विवादित बना दिया जाएगा. सोनिया गांधी के परिवार पर हमला मंडी में सोमवार को कंगना रनौत ने कहा कि जिस उम्र में लड़कियां प्रेम पत्र लिखती हैं, उस उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में स्क्रिप्ट लिखी हैं. उन्हें सही ढंग से अपना बचपन जीने को ही नहीं मिला है, जबकि दूसरी तरफ सोनिया गांधी के बच्चों का बुढ़ापे में भी बचपन समाप्त ही नहीं हो रहा है. मंडी के गोहर उपमंडल के ख्योड़ में 8 दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह में कंगना पहुंची थी. कंगना ने कहा कि मात्र 15 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्मी दुनिया को ज्वाइन कर लिया था और तबसे वे स्क्रिप्टें लिख रही हैं, जबकि इस उम्र की लड़कियां तो प्रेम पत्र लिखा करती थी. उन्होंने कहा कि वे अपने बयान पर कायम हैं और कांग्रेस की जितनी भी सरकारें हैं, वे विकास का पैसा सोनिया गांधी के दरबार पहुंचाने का काम करती हैं. यह सिर्फ हिमाचल प्रदेश की ही बात नहीं है. मेले के दौरान मंडी में कंगना रनौत मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई कंगना ने कहा कि बहुत सी गलत खबरों को फैलाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है और की जा रही है, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक टिकने वाला नहीं है. पूरा देश इस बात को कहता है कि कंगना देश की इकलौती ऐसी बेटी है. जो अपना नुकसान करके देश के लाभ के बारे में सोचती हैं. सभी लोग अपने लाभ के बारे में पहले सोचते हैं, लेकिन मैं देश के लाभ के बारे में सोचती हूं. आज अपना करियर बर्बाद कर दिया और सिक्योरिटी लेकर घूम रही हैं और देश की बेटियों के हितों के बारे में बोलती हैं और टुकड़े गैंग के खिलाफ अकेली खड़ी हूं. यह देश देख रहा है और मेरा मन बच्चा-बच्चा जानता है. जब भी मुझपर कोई संकट आया तो देश मेरे साथ खड़ा रहा है. Tags: Controversy of kangana, Himachal Pradesh News Today, Kangana Ranaut, Kisan Aandolan, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 08:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed