गेहूं-धान के साथ करें इस पत्ते की खेती सरकार भी देती है 50% सब्सिडी

अमेठी जिले में गेहूं धान के साथ आधुनिक फसलों में किसान पान की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं. कई किसान पान की खेती कर एक प्रगतिशील किसान के तौर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. उद्यान विभाग भी उन्हें अनुदान देकर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम कर रहा है. अलग-अलग ब्लॉकों में पान की खेती की जाती है और पान की देखरेख के साथ सही पैदावार किसानों को मिले, इसके लिए भी उद्यान विभाग अथक प्रयास करता है.

गेहूं-धान के साथ करें इस पत्ते की खेती सरकार भी देती है 50% सब्सिडी