राम मंदिर में हुई सेना के रिटायर्ड धर्मगुरु की तैनाती मिली ये खास जिम्मेदारी
राम मंदिर में हुई सेना के रिटायर्ड धर्मगुरु की तैनाती मिली ये खास जिम्मेदारी
बीते 22 जनवरी से जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं, तब से प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा राम भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं. बड़ी संख्या में भक्त प्रभु राम को सोने-चांदी जैसे आभूषण भी दान कर रहे हैं.
अयोध्या: राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के अंग वस्त्र, आभूषण और अन्य संपत्ति की देखरेख के लिए अब राम मंदिर ट्रस्ट ने सेना के रिटायर धर्मगुरु की तैनाती की है. इसके साथ ही दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था को देखते हुए सेना से सेवानिवृत्त 20 से अधिक कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है. यह सभी जवान राम मंदिर और यात्री सुविधा केंद्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
बीते 22 जनवरी से जब से प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान हुए हैं, तब से प्रतिदिन 1 लाख से ज्यादा राम भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं. बड़ी संख्या में भक्त प्रभु राम को सोने-चांदी जैसे आभूषण भी दान कर रहे हैं. इन आभूषणों की देखरेख के लिए अब सेना के रिटायर्ड तीन धर्मगुरु नियुक्त किए गए हैं.
भव्य निर्माण कार्य
22 जनवरी को प्रभु राम के विराजमान होने के बाद से संपूर्ण मंदिर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. अयोध्या के बालक राम सोने-चांदी जड़ित वस्त्र और आभूषण धारण करते हैं, और श्रद्धालु भी महंगे उपहार भेंट करते हैं. इन सभी की सुरक्षा और देखरेख के लिए सेना के सेवानिवृत्त 20 से ज्यादा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है.
ईमानदार और अनुशासित अधिकारी
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि सेना के अधिकारी ईमानदार और अनुशासित होते हैं. इसी को देखते हुए 20 सेवानिवृत्त सेना के अधिकारियों को राम मंदिर ट्रस्ट ने विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है. ये अधिकारी गर्भ गृह समेत राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात कर्मियों का सहयोग करेंगे और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखेंगे. वे मंदिर की सूचनाओं का आदान-प्रदान भी करेंगे.
भक्तों के उपहारों की देखरेख
राम मंदिर के पुजारी ने बताया कि भक्तों द्वारा राम मंदिर में बड़ी मात्रा में सोना, चांदी, पूजन सामग्री और अन्य उपहार अर्पित किए जाते हैं. इन सभी का लेखा-जोखा तैयार करने की जिम्मेदारी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई है. इसके साथ ही दर्शन की व्यवस्था बनाए रखने का कार्य भी इन्हें सौंपा गया है.
Tags: Local18, Ram Mandir, Ram Temple AyodhyaFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 14:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed